Post Office: चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 333 रुपये का निवेश, पाएंगे 8.22 लाख की रकम
Post Office: पोस्ट ऑफिस की स्कीम का नाम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme). इस स्कीम के तहत 7.4 प्रतिशत का ब्याज (Rate of Interest) दर मिल सकता है.
![Post Office: चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 333 रुपये का निवेश, पाएंगे 8.22 लाख की रकम Post Office Small Schemes know about the Senior Citizens Savings Scheme of post office get its detail Post Office: चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 333 रुपये का निवेश, पाएंगे 8.22 लाख की रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/218b3c52d7557fe5b0c88c3cf86df912_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Post Office Small Schemes: आज भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) पर बहुत भरोसा करता है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के स्कीम (Post Office Schemes) लेकर आता रहता है. पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में आपको छोटी बचत के ऑप्शन्स (Small Saving Schemes) मिलते हैं जिसमें आपको रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. इसमे निवेश करने से आपको बीमा (Insurance Policy) का भी लाभ मिलता है और कुछ ही सालों में ज्यादा फंड की प्राप्त होता है. तो चलिए हम आपको ऐसे पोस्ट ऑपिस के छोटे निवेश के बारे में बताने वाले हैं जो कम समय में आपको 8 लाख रुपये तक का रिटर्न दे सकता है.
क्या है यह पोस्ट ऑफिस की यह स्पेशल स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की स्कीम का नाम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme). इस स्कीम के तहत 7.4 प्रतिशत का ब्याज (Rate of Interest) दर मिल सकता है. अगर आप पहली बार इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आपको इसका पैसा 31 मार्च/30 सितंबर/31 दिसंबर को ही जमा करना होगा. इसके साथ ही इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 5 साल तक की है.
इसमें आपको कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना होगा. निवेश की न्यूनतम राशि 1000 (Minimum Amount) रुपये होनी चाहिए. इसमें आपको एक बार में ही सारे पैसे डालने होते हैं. आपको इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स 80 सी रूल के हिसाब से टैक्स में भी छूट मिलती है.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel: आपको मिल सकता है 50 लीटर तक फ्री पेट्रोल-डीजल! इस तरह उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
कौन लोग सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) में कर सकते हैं निवेश
आपको बता दें कि हर भारतीय नागरिक (Indian Citizen) जिसकी उम्र 50 से 60 साल के बीच में है वह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकता है. इससे कम उम्र लके लोग भी इसका खाता खोल सकते हैं. इस स्कीम के तहत सिंगल या ज्वाइंट (Single or Joint Account) दोनों तरह का खाता खोला जा सकता है. इस स्कीम में आप ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रपये निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर खाता ज्वाइंट अकाउंट में खुलता है तो जमा की गई पूरी राशि केवल पहले खाताधारक की जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें: Bank Recurring Deposit Penalty: आपने भी बैंक में कराई है RD तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो देनी पड़ेगी पेनाल्टी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)