(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में घर बैठे ऑनलाइन जमा करा सकते हैं पैसा, यहां जानें डिटेल्स
SSY खाता खोलने की सामान्य आयु-सीमा बच्चे के जन्म की तारीख से 10 वर्ष तक है. इस योजना में निवेश करके अभिभावकों को बच्चे की शादी और पढ़ाई के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहद लोकप्रिय बालिका बचत योजना है. इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. SSY खाता खोलने की सामान्य आयु-सीमा बच्चे के जन्म की तारीख से 10 वर्ष तक है. इस योजना में निवेश करके अभिभावकों को बच्चे की शादी और पढ़ाई के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. SSY सरकार समर्थित योजना है, जो कि पूरी तरह सुरक्षित है. इस योजना में वर्तमान ब्याज दर 7.6% है और इसकी परिपक्वता अवधि 21 वर्ष और निवेश अवधि 15 वर्ष होती है. आपको अकाउंट ओपन कराने के लिए भारत का निवासी होना चाहिए. एक बार जब बालिका 18 वर्ष की आयु तक पहुंच जाती है, तो वह खाताधारक बन जाएगी.
SSY खाता खोलने के बाद आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ऐप के जरिए घर बैठे ऑनलाइन सब कुछ आसानी से मैनेज कर सकते हैं. यहां IPPB के माध्यम से आपको अपने डाकघर सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है.
आपको अपने बैंक अकाउंट से IPPB अकाउंट में पैसे ऐड करने होंगे इसके बाद DOP Products पर जाएं, जहां सुकन्या समृद्धि खाते का चुनाव करें अपना SSY अकाउंट नंबर और फिर DOP ग्राहक आईडी दर्ज करें किस्त की अवधि और अमाउंट का चुनाव करें IPPB आपको IPPB मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए किए गए successful पेमेंट ट्रांसफर के लिए सूचित करेगा
हाल ही में, सरकार ने डाकपे डिजिटल पेमेंट ऐप लॉन्च किया. इसका इस्तेमाल डाकघर और IPPB कस्टमर भी कर सकते हैं.