Post Office TD vs SBI FD: आजकल के वक्त में भारत में निवेश के कई विकल्प मौजूद है, लेकिन अभी भी देश की बड़ी आबादी है जो फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना पसंद करती है. बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों ही अपने कस्टमर्स को एफडी स्कीम का विकल्प देते हैं. पिछले कुछ वक्त में कई बैंकों ने रेपो रेट में इजाफे के कारण अपनी एफडी स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसमें स्टेट बैंक का नाम भी शामिल है. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में 15 फरवरी, 2023 को इजाफा किया था. वहीं पोस्ट ऑफिस भी कस्टमर्स को 1 से 5 साल की अवधि के बीच में टाइम डिपॉजिट का विकल्प देता है. ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम या एसबीआई की एफडी स्कीम में से किसी एक स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको दोनों की ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम को टाइम डिपॉजिट स्कीम कहा जाता है. पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि पर एफडी में निवेश की सुविधा मिलती है. से में 1 साल पर ग्राहकों को 6.9 फीसदा, 2 साल पर 7.00 फीसदी, 3 साल पर 7.0 फीसदी और 5 साल पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पोस्ट ऑफिस सामान्य और सीनियर सिटीजन दोनों ग्राहकों समान ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
एसबीआई एफडी स्कीम
सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर 3.00 फीसदी, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 211 दिन से लेकर 1 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 1 साल से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 6.80 फीसदी, 2 से 3 साल तक की एफडी पर 7.00 फीसदी, 3 साल से 5 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें हर अवधि में 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ग्राहकों द्वारा ऑफर किया जा रहा है.
पोस्ट ऑफिस TD vs एसबीआई एफडी स्कीम
पोस्ट ऑफिस में जहां आप कम से कम 1 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं, वहीं एसबीआई में ग्राहकों को 7 दिन की एफडी का भी विकल्प मिलता है. 1 साल से 5 साल तक की एफडी पर पोस्ट ऑफिस में सामान्य ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक में ज्यादा फायदा मिल रहा है. ऐसे में आप अपनी उम्र के हिसाब से पोस्ट ऑफिस या एसबीआई के एफडी स्कीम में निवेश का निर्णय ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-