नई दिल्लीः छोटी बचत योजनाओं में आपको जहां आकर्षक ब्याज मिलता है वहीं ये अपेक्षाकृत रूप से सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर भी जाने जाते हैं. इस समय स्मॉल सेविंग स्कीमों में आपको 7.7 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिल सकता है. इन स्कीमों की सबसे अच्छी बात ये है कि छोटी-छोटी निवेश की रकम से भी आप शुरुआत कर सकते हैं और लंबे समय तक निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
हम आपको किसान विकास पत्र, नेशनल पेंशन स्कीम और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में बता चुके हैं और पीपीएफ में निवेश के बारे में भी कई अहम जानकारी आपको दे चुके हैं. आज हम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या टीडी के बारे में जानकारी देंगे जो आपके काफी काम आ सकती हैं.
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के बारे में जानें, रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के लिए बढ़िया योजना
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट अकाउंट (टीडी)- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1,2,3 और पांच सालों के टेन्योर के लिए खोले जा सकते हैं. इसमें आपको कम से कम 200 रुपये का निवेश करना होता है और इसके बाद 200 रुपये के गुणक में टाइम डिपॉजिट किया जा सकता है और इसमें ऊपरी निवेश की कोई लिमिट नहीं है. किसी भी टाइम डिपॉजिट में ब्याज तो सालाना आधार पर देय होगा लेकिन इसमें कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर होगी.
कितना मिल रहा है टाइम डिपॉजिट में ब्याज
जुलाई-सितंबर 2019 के बीच किए गए टाइम डिपॉजिट पर आपको निम्न आधार पर इंटरेस्ट या ब्याज मिल सकता है
1 साल का टाइम डिपॉजिट-6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है
2 साल का टाइम डिपॉजिट-6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है
3 साल का टाइम डिपॉजिट-6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है
5 साल का टाइम डिपॉजिट-7.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है
अपने बच्चों के लिए खोलना चाहते हैं PPF अकाउंट तो इन बातों का रखना होगा ध्यान
टैक्स छूट नहीं
टाइम डिपॉजिट पर हासिल किया गया ब्याज टैक्सेबल होता है और जिसने इसमें निवेश किया है उसकी सालाना आय में ये जुड़ता है. इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को टैक्स छूट का फायदा मिल पाता है जिन्होंने 5 साल के टाइम डिपॉजिट में निवेश किया हुआ हो.
एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस में स्थानांतरित कर सकते हैं
निवेशक कितनी भी संख्या में टाइम डिपॉजिट कर सकते हैं और किसी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
स्मॉल सेविंग स्कीम्सः जानिए किसान विकास पत्र (KVP)के बारे में, कैसे खरीदें और उठाएं फायदा
नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है टाइम डिपॉजिट
टाइम डिपॉजिट अकाउंट नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है और 10 साल से ऊपर का माइनर अकाउंट खोल भी सकता है और उसे ऑपरेट भी कर सकता है. इसमें जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है और जरूरत पड़ने पर सिंगल अकाउंट को ज्वॉइंट अकाउंट में परिवर्तित भी किया जा सकता है.
ध्यान रखने वाली खास बात
सीबीएस यानी कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस वाले पोस्ट ऑफिस में जब भी कोई टाइम डिपॉजिट मैच्योर होता है तो वो खाता अपने आप उतनी अवधि के लिए रीन्यू हो जाता है जितनी अवधि के लिए वो शुरुआत में खोला गया था. उदाहरण के लिए 5 साल का टाइम डिपॉजिट जैसे ही मैच्योर होगा वो 5 साल के लिए रीन्यू हो सकता है और जिस दिन वो मैच्योर होता है उस खाते पर उस दिन के ब्याज की दरें लागू हो जाती हैं.