Post Office: बैंक से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में फायदा, इस स्कीम के तहत मिलेगा 6.7 फीसदी रिटर्न
Post Office Investment Plan: पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत निवेशक को बेहतर रिटर्न के साथ ही टैक्स में फायदा दिया जा रहा है. इस स्कीम के तहत 6.7 फीसदी रिटर्न दिया जा रहा है.
![Post Office: बैंक से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में फायदा, इस स्कीम के तहत मिलेगा 6.7 फीसदी रिटर्न post office time deposit scheme post office interest rate post office investment schemes post office investment plan Post Office: बैंक से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में फायदा, इस स्कीम के तहत मिलेगा 6.7 फीसदी रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/70a23f8f565adf3b45e9fe73ce938f93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Post Office Investment Plan: तेजी से बढ़ते महंगाई के दौर में हर कोई अपनी बचत पर काफी ध्यान दे रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से चलाई जा रही कई स्कीम आपके काम की हो सकती है. लोग अपने पैसों को बैंकों या फिर पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं. जिससे उन्हें एक अच्छा रिटर्न मिलता है. फिलहाल छोटी बचत योजना के लिए आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम का रुख कर सकते हैं. जिसके तहत आपको अच्छे रिटर्न के साथ ही आयकर छूट का लाभ भी मिल सकता है.
पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना का नाम टाइम डिपॉजिट स्कीम है, जिसके तहत निवेशक को बेहतर रिटर्न के साथ ही टैक्स में फायदा भी दिया जा रहा है. जिसके कारण कई मिडिल क्लास लोग इस योजना का रुख करते दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की यह योजना 1 से 5 साल के लिए निवेश का मौका देती है.
इस योजना के तहत आप सिंगल, दो लोगों के साथ ज्वाइंट अकाउंट या फिर एक नाबारिग और दो वयस्क मिलकर इस खाते को खोल सकते हैं. जिसमें पोस्ट ऑफिस निवेशकों को 1,2,3 और 5 साल के लिए निवेश करने के लिए खाता खोलने का ऑप्शन देती है. जिसके जरिए 1 से 3 साल में निवेशकों के निवेश पर 5.5 प्रतिशत का और 5 साल के लिए 6.7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.
फिलहाल इस योजना में निवेश करने का एक लाभ यह भी यह कि निवेशकों को टैक्स में काफी फायदा दिया जाता है. जिसके कारण यह मिडिल क्लास लोगों के बीच काफी पॉपुलर स्कीम बन गई है. 5 सालों के लिए खोले गए टाइम डिपॉजिट स्कीम के खाते के तहत 1961 के आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये का कर लाभ निवेशकों को मिलता है. वहीं स्कीम के पूरा होने पर निवेशक एक आवेदन पत्र देने के साथ ही पासबुक जमा करके फिर से टाइम डिपॉजिट खाते का आगे के लिए बढ़ा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
Stock Market Opening: बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटकर 57,000 के नीचे, 17 हजार के नीचे फिसला Nifty
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)