Post Office Whole Life Assurance Plan : अगर आप इन्वेस्टमेंट के बारे में प्लान बना रहे है, और गारंटीड रिटर्न चाहिए. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इस खबर में हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office)  के “होल लाइफ एश्योरेंस- (Whole Life Assurance Plan) प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें अगर आप हर दिन 50 रुपए बचाकर निवेश करते है, तो आपको अच्छी मैच्योरिटी के साथ रिटर्न मिलता है. 


हर रोज 50 रुपये करें जमा
इस प्लान को आप 20 साल की उम्र में लेते हैं, तो आपको 50 साल की मैच्योरिटी के लिए आपको हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1666 रुपए और + GST का भुगतान करना होगा, जबकि 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1436 रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी के लिए हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1388 रुपये का भुगतान करना होगा. पॉलिसी होल्डर स्कीम के मैच्योरिटी के लिए 60 साल की उम्र तय करता है. अगले 40 साल तक 1388 रुपये मासिक प्रीमियम का पेमेंट करना होगा, जो रोजाना के हिसाब से 50 रुपये से भी कम होता है.


ऐसे समझे बोनस और सम अश्योर्ड 
पोस्ट ऑफिस द्वारा सालाना बोनस के रूप में 60 रुपये प्रति 1,000 सम अश्योर्ड दिया जा रहा है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 10 लाख के सम अश्योर्ड पर सालाना बोनस के रूप में 60 हजार रुपये जमा होंगे. इस तरह से अगले 40 साल तक 60 हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से बोनस के रूप में करीब 24 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. जब प्लान मैच्योर होगा, तो निवेश करने वाले व्यक्ति को 24 लाख रुपये का बोनस और 10 लाख रुपये का सम अश्योर्ड मिलेगा, जो 34 लाख रुपये होगा.


80 साल तक मिलेगा कवर
पोस्ट ऑफिस द्वारा रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स की शुरुआत की गई है. 24 मार्च 1995 को लॉन्च किये गए. इन प्लान से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इंश्योरेंस से जोड़ना शामिल है. पोस्ट ऑफिस द्वारा 1995 में नियम पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस योजना के तहत 6 प्लान लॉन्च किये थे. इसमें निवेश करने वाला व्यक्ति 80 साल की उम्र तक इंश्योर्ड रहता है. अगर व्यक्ति 80 साल की उम्र के बाद भी जिंदा रहता है, तो मैच्योरिटी का फायदा मिलेगा. अगर प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इंश्योरेंस की रकम मिलेगी.


सम अश्योर्ड 10 लाख रुपये 
इस प्लान में निवेश के लिए उम्र की सीमा मिनिमम 19 और मैक्सिमम 55 साल है. इस प्लान में सम अश्योर्ड की सीमा कम से कम 10,000 और अधिकतम 10,00,000 रुपये है. प्लान में निवेश पर आपको 4 साल के बाद लोन की सुविधा दी जाती है. 


ये है नियम
इस प्लान के मैच्योर होने से पहले अगर आप अपना निवेश वापस लेना चाहते हो, तो आप पॉलिसी लेने के करीब 3 साल के बाद पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं. साथ ही 5 साल से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको बोनस बेनिफिट्स नहीं मिलेगा.


 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


 


ये भी पढ़ें-


EPFO Balance: ईपीएफओ के अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी! ब्याज मिलने का प्रोसेस हुआ शुरु, इस तरह चेक करें अपने खाते का बैलेंस