Indian Post Office Services: भारतीय डाक विभाग ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक नई सेवा शुरू कर दी है. डाक विभाग ने बेंगलुरु के कुछ घरों में पैकेटों की डिलीवर कर दिया है. इस नई सेवा में भारतीय डाक भोजन वितरण सेवा ने इडली और डोसा के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए जरूरी सामानों को आपके घर तक पहुंचाना शुरू कर दिया है.
पार्सल की हुई डिलीवरी
अगर इस कारोबार का विस्तार कर्नाटक और अन्य राज्यों में किया जाता है तो विभाग को भविष्य में भारी राजस्व की प्राप्ति होगी. अब तक डोसा का आटा सहित घी, पोंगल खाने के लिए तैयार मिश्रण, चटनी पाउडर, इडली के आटे की डिलीवरी हो चुकी है. 22 पार्सल में से सोमवार तक बुक किए 1 पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया है. बाकी पार्सल पूर्वी बेंगलुरु, दक्षिण बेंगलुरु और पश्चिम बेंगलुरु के घरों में पहुंचा दिये हैं.
आप बिजनेस पार्सल करें बुक
कर्नाटक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (CPMG) एस.राजेंद्र कुमार का कहना है कि खाने के सामाग्री की डिलीवरी पूरे बेंगलुरु में पायलट आधार पर शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि बैटर और विभिन्न इंस्टेंट मिक्स वाले सोमवार को कुल 22 पार्सल बुक किए थे. हम अभी उन्हें बिजनेस पार्सल के रूप में बुक कर रहे हैं. डिलीवरी उसी दिन होगी भले ही विभाग के अनुसार तय समय पूरा हो जाए. इसे अभी एक छोटे से तरीके से शुरू किया जाए.
बेंगलुरु में ट्रायल सेवा शुरू
डाक विभाग ने पहले ही बेंगलुरु में एक छोटी फास्ट फूड डिलीवरी सेवा शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में अगर इसे अच्छा रेस्पोंस मिला तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है. एस.राजेंद्र कुमार ने कहा कि अगर भविष्य में लोगों की ओर से इसकी अच्छी मांग आती है तो फूड डिलीवरी के लिए विशेष टीम का गठन किया है.
यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम
IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका