Potato Rate: आलू की कीमतें यहां अचानक बढ़ीं, दाम उछलने के पीछे है ये बड़ी वजह
Potato Rate: इस राज्य के लोगों को आलू खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए ज्यादा दाम देने पर भी ग्राहक आलू खरीदने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह है.
Potato Rate: ओडिशा में पिछले दो दिन में आलू की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि पश्चिम बंगाल ने राज्य में रसोई की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्यापारियों ने यह जानकारी दी है. अब आलू से लदे सैकड़ों ट्रक ओडिशा-बंगाल सीमा के पास खड़े हैं क्योंकि बुधवार रात से वाहनों को अंतर्राज्यीय सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी गई है. इनमें से कई ट्रक अपने मूल स्थान पर लौट आए हैं क्योंकि आलू खराब हो सकते हैं.
ओडिशा में अचानक बढ़ गए आलू के दाम
व्यापारियों ने कहा कि पहले ओडिशा के बाजारों में 30 रुपये से 33 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा आलू अब खुदरा बाजारों में 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर सप्लाई बहाल नहीं हुई तो आलू की कीमतें और बढ़ सकती हैं.
ओडिशा के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के साथ बातचीत करने की अपील
ऑल ओडिशा ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव सुधाकर पांडा ने ओडिशा सरकार से हस्तक्षेप करने और राज्य में आलू के ट्रकों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के साथ बातचीत करने की अपील की है. इस बारे में पूछे जाने पर, खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल से आलू की सप्लाई में दिक्कत पैदा हुई है.
पंजाब या उत्तर प्रदेश से आलू लाने की कोशिशें
उन्होंने कहा, 'हम पंजाब या उत्तर प्रदेश से आलू लाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उपभोक्ताओं को कोई समस्या न हो.' ओडिशा को प्रतिदिन लगभग 4500 टन आलू की आवश्यकता होती है. राज्य इसके लिए काफी हद तक पश्चिम बंगाल पर निर्भर है. आलू के दाम को लेकर बन रही चिंताओं के कारण राज्य में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और नागरिकों को बढ़े दाम देने पर भी आलू मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें
अडानी ग्रुप को समन करने के लिए अमेरिका से फिलहाल कोई दरख्वास्त नहीं- विदेश मंत्रालय