Business Idea For Startup: अगर आप भी अपना बिज़नेस करने के बारे सोच रहे हैं और आप मेहनत करने में कभी पीछे नहीं हटते, तो ये बिज़नेस आपको दिन दोगुनी तरक्की देगा. इस बिज़नेस की डिमांड हर समय, हर जगह रहती है. यह बिजनेस है मुर्गी पालन (Poultry Farming) का है. इस बिज़नेस (Business) को आप कम से कम 5 से 8 लाख में शुरू कर सकते है. छोटे स्तर 1200-1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरू कर सकते है. इससे आपको हर महीने 50 हजार से 1 लाख की कमाई होगी.


ऐसे करें शुरुआत
सबसे पहले लगभग 4 से 5 लाख रुपये में पिंजड़े और इक्विपमेंट पर खर्चा करना होगा. 1500 मुर्गियों के टारगेट से काम शुरू करना हो तो 10 % ज्यादा चूज़े आपको खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी. साथ ही बीमारी के कारण मुर्गियों के मरने के भी चांस होते है.


खाने से लेकर दवाई का ख्याल 
एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30 से 35 रु होती है. यानी मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा. अब इन्हें पालने के लिए अलग-अलग तरह का खाना खिलाना होगा और मेडिशन पर खर्च होगा.


करना होगा इंतजाम 
20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाना होगा. दरअसल 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू करती है फिर साल भर तक अंडे देती है. इनके खाने पर करीब 1 से 1.5 लाख रु खर्च आएगा. एक लेयर पैरेंट बर्ड 1 साल में लगभग 300 अंडे देती है. इससे आप अनुमान लगा सकते है कि 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबन 3 से 4 लाख रु खर्च आएगा.


ये होगी कमाई
अब मानो 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं. इसमें बर्बादी के बाद अगर 4 लाख अंडे बेच गए तो एक अंडा 3.5 की रेट से बिका. यानी साल भर में सिर्फ अंडे बेचकर 14 लाख रु की कमाई हुई. कमाई भले ही अच्छी हो लेकिन इस कारोबार में हाथ आजमाने से पहले अच्छे से ट्रेनिंग जरूर करें.


यह भी पढ़ें:
Market Cap: बाजार की बिकवाली से दिग्गज कंपनियों को हुआ करोड़ों का नुकसान, TCS-Infosys समेत लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?


Petrol-Diesel Demand: मानसून की दस्तक का पेट्रोल-डीजल की मांग पर पड़ा असर, जुलाई के पहले पखवाड़े में आई गिरावट