बैंकिंग-एनर्जी शेयरों में खरीदारी के चलते सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई पर क्लोज, मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट
Stock Market Today: दिन के निचले लेवल से निवेशकों की खरीदारी लौटने के चलते बाजार ने शानदार वापसी दिखाई है जिसका क्रेडिट बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों को जाता है.
Stock Market Closing On 25 September 2024: भारतीय शेयर बाजार के दोनों ही प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी फिर से नए ऑलटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा है. बुधवार 25 सितंबर 2024 के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 85,247.42 और नेशल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26032.80 अंकों के नए हाई पर जा पहुंचा. बाजार ने आज के सत्र में निचले लेवल से रोजगार रिकवरी दिखाई. सेंसेक्स में निचले लेवल से 500 और निफ्टी में दिन के लो से 161 अंकों की रिकवरी देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 256 अंकों के उछाल के साथ 85,170 और निफ्टी 64 अंकों के उछाल के साथ 26000 के ऊपर 26,004 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में बैंकिंग, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि ऑटो,आईटी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर गिरकर क्लोज हुए. आज के कारोबार में भी मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक नहीं आई है और निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ है. इंडिया Vix 8.22 फीसदी की गिरावट के साथ 12.28 पर क्लोज हुआ है.
बाजार में तेजी पर गिरा मार्केट कैप
सेंसेक्स निफ्टी के शानदार तेजी के साथ बंद होने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते शेयर बाजार के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 475.24 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 476.07 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सेशन में मार्केट कैप में 81000 करोड़ रुपये की कमी आई है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में पावर ग्रिड 3.91 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.18 फीसदी, एनटीपीसी 1.94 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.10 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.91 फीसदी, टाटा स्टील 0.65 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले स्टॉक्स में टेक महिंद्रा 2.21 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.39 फीसदी, टाइटन 0.93 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.92 फीसदी, एसबीआई 0.68 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
2024 Asia Power Index: भारत बन गया तीसरी बड़ी ताकत, एशिया पावर इंडेक्स में जापान को छोड़ा पीछे