Power Grid Update: पावरग्रिड घरेलू बाजार और कर्ज से जुटाएगी 11,000 करोड़ रु
देश की महारत्न कंपनी पावरग्रिड का निदेशक मंडल कंपनी के बांड और कर्ज के जरिये 11,000 करोड़ रु जुटाने पर विचार करेगी.
Power Grid Update: भारत की महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) का निदेशक मंडल कंपनी के बांड और कर्ज के जरिये 11,000 करोड़ रु जुटाने के दो प्रस्तावों पर 6 जुलाई 2022 को विचार करने जा रही है. पावरग्रिड के अनुसार शेयर बाजार को सूचना में बताया गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार 6 जुलाई को होगी.
निदेशक मंडल घरेलू बाजार से 6,000 करोड़ रु जुटाने पर विचार करेगा. यह राशि सुरक्षित,असुरक्षित, कर योग्य, कर मुक्त डिबेंचर या बांड के जरिये प्राइवेट एम्प्लॉयमेंट के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 20 चरणों में जुटाई जाएगी. इसके अलावा, निदेशक मंडल कंपनी की पूंजी व्यय जरूरतों को पूरा करने के लिए कमर्शियल बैंक से फिक्स्ड पीरियड के लिए 5,000 करोड़ रु तक का कर्ज भी ले सकता है, इस प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा.
क्या है पॉवरग्रिड
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid), भारत सरकार की एक अनुसूची 'ए', 'महारत्न' सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. जिसे कंपनी Act, 1956 के तहत 23 अक्टूबर 1989 को शामिल किया गया था. पावरग्रिड एक सूचीबद्ध कंपनी है, जिसमें भारत सरकार की 51.34% हिस्सेदारी है और शेष संस्थागत निवेशकों और जनता के पास है.
कंपनी के नाम रिकॉर्ड
पॉवरग्रिड ने देशभर में अब तक लगभग 73,409 KM का दूरसंचार नेटवर्क स्थापित किया गया है. सभी महानगरों, प्रमुख शहरों और कस्बों सहित लगभग 458 पीओपी (point of presence) और 780 पीओआई (point of interconnection) को कनेक्टिविटी प्रदान की गई है. Power Grid उत्तर पूर्व और जम्मू एवं कश्मीर के दूरदराज के क्षेत्रों में उपस्थिति दूरसंचार कंपनियों में से एक है और विभिन्न ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद सेवाएं प्रदान कर रही है.