Electricity Bill: बिजली कंपनियों के बकाया पर छूट देने का विचार कर रही है सरकार, जानें डिटेल्स
Electricity Crisis: सरकार बिजली कंपनी पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने की तैयारी कर रही है. बाकी बची हुई राशि को आसान किस्तों (Instalment) में देने की सुविधा भी दे सकती है.
Electricity Bill Exemption: बिजली मंत्रालय (Power Ministry) ने बताया है कि सरकार सरकारी बिजली कंपनियों डिस्कॉम (DISCOM) और जेनको (Jainco) के बकाया को माफ करने की तैयारी कर रही है. इन दोनों कंपनियों के बकाये के एक हिस्से के भुगतान को माफ करने और कुछ हिस्से को किस्तों में भुगतान करने की तैयारी चल रही है. सरकार के इस फैसले के बाद से बिजली कंपनियों को जुर्माने के साथ बकाया राशि करीब 19,833 करोड़ रुपये की बचत होगी.
आपको बता दें कि देश में बिजली संकट (Electricity Crisis) को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि डिस्कॉम जैसी कंपनियों को कोयला खरीदने (Coal Buying) और रोज प्लांट को चलाने के लिए पैसों की जरूरत है. ऐसे में सरकार के इस कदम के बाद देश में बिजली संकट से मुक्ति मिलेगी.
बिजली कंपनी पर है इतना बकाया
बिजली मंत्रालय (Power Ministry) के पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारी के अनुसार 18 मई 2022 तक बिजली कंपनी के ऊपर करीब 1,00,018 करोड़ रुपये का बकाया है. वहीं इसमें अलग-अलग तरह के कई जुर्माने लगे हैं जो करीब 6,839 करोड़ रुपये है. ऐसे में सरकार की इस नई योजना के बाद बिजली कंपनियां आसान किस्तों में अपनी बकाया राशि का भुगतान कर सकेगी.
48 किस्तों में कर सकते हैं भुगतान
सरकार बिजली कंपनी पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने की तैयारी कर रही है. वहीं बाकी बची हुई राशि को छोटी-छोटी किस्तों (Instalment) में देने की सुविधा दे सकती है. इसके सरकार करीब 48 किस्तों में बिजली के बिल का भुगतान (Electricity Bill) की सुविधा दे सकती है. इसे बिजली कंपनी पर एक साथ वित्तीय दबाव नहीं पड़ेगा और बिजली उत्पादन पर इसका असर नहीं होगा.
सरकार के इस कदम के बाद से बिजली कंपनियों को करीब 19,833 करोड़ रुपये की बचत होगी. अगले 12 से 48 महीनों में सरकार द्वारा बकाया राशि पर लगने वाले जुर्माना से बिजली कंपनियों को छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
ATM Cash Withdrawal: यूपीआई ऐप के जरिए करें ATM कैश विड्रॉल! जानें इसका आसान प्रोसेस
Rupee Vs Dollar: रुपये में कमजोरी का दौर जारी, आज फिर गिरावट पर खुला-जानें ओपनिंग लेवल