Power Stocks Shines: देशभर चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी है. लेकिन इस गर्मी ने शेयर बाजार में लिस्टेड पावर स्टॉक्स यानि उन कंपनियों के शेयर जो बिजली उत्पाद करती है उनमें बीते डेढ़ से दो महीने में गजब की तेजी नजर आ रही है.
भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग
दरअसल तापमान में बढ़ोतरी के चलते बिजली की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. लोग मार्च महीने में ही एयर कंडीशनर चलाने को मजबूर थे. बिजली की भारी मांग के चलते स्पॉट मार्केट में 20 रुपये प्रति किलोवाट तक रेट चला गया था जो कि फरवरी में केवल 4 रुपये प्रति किलोवाट था. राज्यों को और बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को महंगे दाम पर बिजली पर बिजली खरीदना पड़ रहा था. जिसका प्रोडक्शन कंपनियों को खुब लाभ हुआ. बाद में सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन ने पावर टैरिफ पर 12 रुपये का कैप लगा दिया.
स्पॉट मार्केट में बेची महंगी बिजली
दरअसल पावर जेनरेशन कंपनियां लॉन्ग टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली तो बेचती ही हैं साथ ही अपने प्रोडक्शन का कुछ हिस्सा स्पॉट मार्केट या शार्ट टर्म मार्केट में भी बेचती हैं जहां उन्हें मांग में तेजी के चसते ऊंची कीमत मिलती है. वहीं कोयले की सप्लाई में कमी के चलते बिजली संकट पैदा होने के आसार है जिससे बिजली की मांग बढ़ेगी तो उत्पादन करने वाली कंपनियों को बेहतर कीमत मिलेगी. यही वजह है कि अडानी पावर हो, टाटा पावर, जेएसडब्ल्यु पावर या पावर ग्रिड या एनटीपीसी सभी कंपनियों के शेयरों में हाल के दिनों में तेजी देखने को मिली है.
बकाये का हुआ भुगतान
बिजली की भारी मांग के चलते पावर कंपनियां चौथी तिमाही में बेहतर वित्तीय नतीजे घोषित कर सकती हैं इसलिए भी पावर स्टॉक्स में तेजी है. वहीं पावर जेनरेशन का कैश फ्लो बेहतर हुआ है क्योंकि पावर डिस्ट्रूीब्यूशन कंपनियों ने इन कंपनियों के बकाये का भुगतान किया है. जैसे अडानी पावर को राजस्थान की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों से 3000 करोड़ रुपये बकाये के प्राप्त हुए हैं.
पावर स्टॉक्स में उछाल
पावर स्टॉक्स में हाल में आई तेजी पर नजर डालें तो अडानी पावर के शेयर में 2022 में 180 फीसदी का उछाल आ चुका है. तो अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 117 फीसदी का उछाल आया है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 56 फीसदी की तेजी आई है. टाटा पावर के शेयर में 12 फीसदी की तेजी आई है. एनटीपीसी के शेयर में 2022 में 25 फीसदी की तेजी आई है. तो JSW Energy के शेयर में 16 फीसदी की तेजी आई है. साफ है पावर कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को 2022 में शानदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें