Power Tarriff Hike: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक हालात मुश्किल तो बने हुए हैं ही, यहां लगातार वस्तुओं और सर्विसेज की कीमतों और दरों में इजाफा होता जा रहा है. हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद अब पाकिस्तान में बिजली महंगी होने के आसार नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान की फेडरल कैबिनेट ने बेसिक पावर टैरिफ में 5.72 पाकिस्तानी रुपये प्रति यूनिट की अच्छी-खासी बढ़ोतरी करने पर मंजूरी दे दी है. 1 जुलाई से इसके लागू होने के बाद पड़ोसी मुल्क में इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़कर 35.50 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगा.
बेसिक पावर टैरिफ में होगा इजाफा
ARY न्यूज ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पाकिस्तान की फेडरल कैबिनेट ने बेसिक पावर टैरिफ यानी बिजली की दरों में 5.72 पाकिस्तानी रुपये प्रति यूनिट के इजाफे को मंजूरी दे दी है. इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर में सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में इस फैसले को नेशनल इलेक्ट्रोनिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी (NEPRA) के पास जल्द भेजा जाएगा और पूरे मुल्क में यूनिफॉर्म टैरिफ लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस कदम के जरिए पाक सरकार का कंज्यूमर तनाव के बावजूद वित्तीय घाटे को कवर करने के लिए आईएमएफ बेलआउट का समर्थन करने का लक्ष्य है. नेशनल इलेक्ट्रोनिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान के पावर सेक्टर को 403 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है.
1 जुलाई से लागू मानी जाएंगी नई इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ दरें
NEPRA के पास बिजली का टैरिफ बढ़ाने को लेकर एप्लीकेशन रजिस्टर की जाएगी और ये फैसला वित्त वर्ष 2024-25 के लिए किया जाएगा. 1 जुलाई 2024 से इसे लागू माना जाएगा जिसके बाद बेसिक पावर टैरिफ 29.78 रुपये से बढ़कर 35.50 पाकिस्तानी रुपये हो जाएगा.
पाकिस्तान में पहले ही महंगे हो चुके पेट्रोल-डीजल
पाकिस्तान में 1 जुलाई को पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं जिसके बाद वहां पेट्रोल 265.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा डीजल के रेट में 9.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 277.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी पहुंचे 10 जनपथ, सोनिया गांधी को बेटे की शादी का न्यौता देने के लिए आए-सूत्र