PPF Account: देश में नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) की सुविधा होती है पर सामान्य बिजनेस क्लास या अन्य वर्गों से जुड़े लोगों के लिए पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) काफी अच्छा साधन माना जाता है जो उनके लिए फंड निर्माण कर सकता है. इस खाते में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये आप डाल सकते हैं.


PPF की अधिकतम अवधि
PPF की अधिकतम अवधि वैसे तो 15 साल होती है जो मैच्योरिटी लिमिट होती है. हालांकि अगर आप इसमें निवेश करने के इच्छुक हैं तो इसे पहले 5 साल और फिर 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. आप कुल मिलाकर 25 साल के लिए पीपीएफ खाते में निवेश कर सकते हैं.


पीपीएफ के फायदे
इसमें सबसे पहले तो 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसमें कंपाउंड इंट्ररेस्ट मिलता है यानी आपके ब्याज के ऊपर ब्याज मिलता है. इसके अलावा ये टैक्स सेविंग का बहुत अच्छा ऑप्शन है और इसमें 1.5 लाख रुपये तक की रकम एक साल में टैक्स फ्री के हिसाब से डाल सकते हैं. इसमें मिल रहा ब्याज और मैक्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स 
फ्री होती है. 


पीपीएफ खाते में कैसे बनेंगे 250 रुपये 61 लाख रुपये
पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) में जो लोग हर दिन 250 रुपये के हिसाब से महीने में 7500 रुपये की रकम डाल पाते हैं वो एक साल में 90,000 रुपये तक इसमें डाल सकते हैं. आपको बता दें कि एक साल में 1.5 लाख रुपये तक की जमा इन खातों में टैक्स फ्री होती है. 25 साल तक पीपीएफ अकाउंट में हर साल 90 हजार रुपये निवेश करते हैं तो पीपीएफ की अवधि पूरी होने तक आप 22.50 लाख रुपये का निवेश इसमें कर चुके होंगे. लिहाजा 25 साल की मैच्योरिटी पूरा होने पर आपको 61,84,809 रुपये की रकम रिटर्न के रूप में मिल सकती है जिसमें से करीब 36.5 लाख रुपये पीपीएफ पर मिले ब्याज के होते हैं.


ये भी पढ़ें


Budget 2022: GJEPC ने सोने की इंपोर्ट ड्यूटी को 4 फीसदी करने की मांग की, बजट में विशेष पैकेज भी मांगा


Post Office अकाउंट बंद करना है तो ये डॉक्यूमेंट जमा करना होगा अनिवार्य, जानें नया नियम