Public Provident Fund: पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद जारी रखें निवेश या निकाल लें पैसे! यहां जानें नियम
PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है. 15 साल तक निवेश करने के बाद आपको बैंक को एप्लीकेशन देकर जानकारी देनी होगी की आपका खाता मैच्योर हो चुका है.
Public Provident Fund Maturity Rules: भारत में आजकल निवेश के कई ऑप्शन आ चुके हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग सरकारी स्कीम (Government Scheme) में पैसे इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं. अगर आप लंबी अवधि की के निवेश की कोई सरकारी स्कीम की तलाश कर रहे हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है. इस स्कीम में आप एक साथ 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ (PPF Scheme) आपको टैक्स बेनिफिट के साथ-साथ सुरक्षित निवेश का ऑप्शन देता है. इसे सरकार ने प्रोविडेंट फंड स्कीम के तर्ज पर बनाया है जिसमें नौकरी करने वाले से लेकर गृहिणी, बच्चे हर कोई निवेश कर सकता है. अगर आप बिजनेस करते हैं और अपने भविष्य के लिए रिटायरमेंट फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो पीपीएफ स्कीम आपके लिए निवेश का एक शानदार ऑप्शन है.
मैच्योरिटी के बाद खाते में पैसे कैसे निकाले?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम का मैच्योरिटी (Public Provident Fund Maturity Period) पीरियड 15 साल का है. 15 साल तक निवेश करने के बाद आपको बैंक को एप्लीकेशन देकर जानकारी देनी होगी की आपका खाता मैच्योर हो चुका है. इसके साथ ही आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म, ओरिजिनल पासबुक और कैंसल्ड चेक जमा करना होगा. इसके बाद बैंक सारे डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आपको पीपीएफ खाते में जमा राशि को आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. ध्यान रखें कि सभी डिटेल्स भरते वक्त कोई गलत जानकारी आप न भरें.
मैच्योरिटी के भी बढ़ सकती है पीपीएफ स्कीम की अवधि
आपको बता दें कि अगर आप पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) की 15 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद अपने निवेश को जारी रखना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. पीपीएफ नियमों के मुताबिक 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद आप अपनी निवेश की गई राशि को 5-5 साल के लिए कई बार बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा. ऐसा करने के लिए आपको मैच्योरिटी से पहले एक बार बैंक को एप्लीकेशन लिखकर जानकारी देनी होगी. इसके बाद बैंक आपको 5 साल के लिए पीपीएफ अकाउंट को आगे बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है.
पीपीएफ स्कीम के जरिए निवेश करने पर मिलता है इतना रिटर्न-
पीपीएफ स्कीम के तहत आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट (PPF ACCOUNT) खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आप हर साल 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको हर साल कंपाउंडिंग के आधार पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिल रहा है. इस स्कीम में 10 साल से ऊपर के बच्चे भी अपनी माता-पिता के देखरेख में अकाउंट को खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-