पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) निवेश के सबसे पॉपुलर इन्वेस्टमेंट प्लान (Investment Plan) में से एक है. आजकल लोग इस प्लान में सबसे ज्यादा निवेश करना पसंद करते हैं. इस प्लान में निवेश करने से लोगों को दो तरह के लाभ मिलते हैं. पहला कि इससे रिटर्न बहुत अच्छा मिलता है. वहीं दूसरा फायदा यह होता है कि यह बिल्कुल रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है. पीपीएफ (PPF) 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी खुलवाया जा सकता है. यह उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करता है.
नाबालिक बच्चों के पीपीएफ (PPF Account for Children) खाते खुलवाने को लेकर नियम-
आपको बता दें कि अगर किसी कपल को दो बच्चे हैं तो एक बच्चे का पीपीएफ खाता माता तो दूसरा पिता की देखरेख में खोला जा सकता है. दोनों खातों को कोई एक व्यक्ति के देखरेख में नहीं खोला जा सकता है. इसके साथ ही नाबालिग बच्चों के नाम पर खुलने वाला पीपीएफ खाता माइनर अकाउंट के नाम पर खुलता है. इसके साथ ही एक ही बच्चे के नाम पर दो पीपीएफ खाते नहीं हो सकते हैं.
नाबालिक बच्चों के पीपीएफ खाते पर मिलता है इतना लाभ-
नाबालिग पीपीएफ खाते में आप हर साल कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इसके साथ ही इस खाते में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत की कंपाउंडिंग के आधार पर मिलती है. इसके साथ ही इस अकाउंट पर आपको 3 साल के बाद इस अकाउंट पर लोन और कुल जमा पैसों का 75 प्रतिशत निकालने की सुविधा भी मिलती है. लेकिन, माता-पिता को यह घोषित करना होगा कि यह पैसे नाबालिग बच्चों के खर्चे के लिए ही निकाले जा रहे हैं.
इस तरह खोलें पीपीएफ अकाउंट-
- पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आप सबसे पहले अपने घर के पास किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं.
- पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) खोलने के फार्म भरें
- इसके बाद फार्म में मांगी गई सभी जानकारी फील कर दें.
- अपने बच्चे की फोटो, माता/पिता की केवाईसी (KYC), बच्चे का आयु प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) को जमा कर दें.
- इसके बाद आपका पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
जल्द बनवाना है पासपोर्ट तो इस तरह ऑनलाइन करें अप्लाई, फॉलो करें यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस