घर बैठे SBI में इस आसान प्रोसेस से आप ऑनलाइन खोल सकते हैं PPF अकाउंट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खाताधारकों के लिए ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की है. अब SBI खाताधारक ऑनलाइन PPF अकाउंट खोल सकते हैं.
अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) आपके लिए अच्छा विकल्प है. इस स्कीम में निवेश करने पर अच्छा ब्याज दर मिलता है. साथ ही टैक्स में छूट भी मिलती है. आपका PPF अकाउंट बैंक या डाकघर में खुलवा सकते हैं. मौजूदा समय में इस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खाताधारकों के लिए ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की है. अब SBI खातारधारक ऑनलाइन PPF अकाउंट खोल सकते हैं. तो जानते हैं ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस..
SBI में ऐसे खोलें ऑनलाइन PPF अकाउंट
1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इंटरनेट बैंकिंग पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा
2. लॉग-इन के बाद 'रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरीज' सेक्शन में ड्रॉप डाउन मेनू से 'न्यू PPF अकाउंट' ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट करें
3. ऐसा करने बाद आपके सामने 'न्यू PPF अकाउंट' पेज खुल जाएगा
4. नया पेज ओपन होने के बाद नाम, पता और अन्य डिटेल्स दिखाई देंगी
5. अब आपको उस ब्रांच का कोड दर्ज करना होगा, जहां आप अपना PPF अकाउंट ओपन करना चाहते हैं
6. ब्रांच कोड दर्ज करने के बाद आपको नॉमिनी का नाम बताने के लिए कहा जाएगा
7. सबमिट पर क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स नजर आएगा, जिसमें लिखा होगा, 'आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है' इसमें रेफरेंस नंबर भी दिया होगा
8. अब आपको दिए गए रेफरेंस नंबर के साथ अपना फॉर्म डाउनलोड करना होगा
9. 'प्रिंट PPF ऑनलाइन ऐप्लिकेशन' पर क्लिक करके अपना फॉर्म डाउनलोड करें
बता दें कि यह रेफरेंस नंबर ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद 30 दिनों तक मान्य रहता है. आपको 30 दिन के अंदर KYC कराने के लिए बैंक की ब्रांच में जाना होगा. आपका आधार नंबर आपके SBI सेविंग अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है. पीपीएफ खाते में न्यूनतम 500 रुपए जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए एक वित्तीय वर्ष में निवेश कर सकते हैं. SBI में ऑनलाइन PPF खाता खोलने के लिए आपके पास एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
जुलाई महीने में Employment Recovery Rate कम, सरकार को और लगाना होगा दम
मानसून में सुधार- 45 फीसदी ज्यादा बारिश से दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की खेती को फायदा