अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें बेहतर ब्याज दर के साथ टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है. साथ ही यह सुरक्षित भी है. ग्राहकों को PPF में निवेश की गई राशि और फिर मैच्योरिटी राशि पर भी आयकर छूट का लाभ मिलता है. पोस्ट ऑफिस के अलावा कई बैंक भी हैं PPF की सुविधा दे रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा देता है. आप बेहद आसान तरीके से एसबीआई में अपना पीपीएफ खाता खोल सकते हैं.


इन डॉक्यूटमेंट्स की होगी जरूरत
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में PPF अकाउंट ओपन करने के लिए आपको फॉर्म ए, पैन कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ व निवास प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज की प्रति, नोमिनेशन फार्म की आवश्यका होगी. अगर आपका SBI में सेविंग अकाउंट है, तो आप PPF अकाउंट ऑनलाइन भी खोल सकते हैं.


कौन खोल सकता है PPF अकाउंट
PPF अकाउंट किसी भी वयस्क भारतीय नागरिक द्वारा खुलवाया जा सकता है. वहीं, नाबालिग संतान की ओर से उसके अभिभावक पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं. सबसे अहम बात एक व्यक्ति द्वारा केवल एक पीपीएफ अकाउंट ही खोला जा सकता है. इसकी ब्याज दरें केंद्र सरकार द्वारा हर तीन महीने पर एक बार निर्धारित की जाती है. फिलहाल पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर 7.1 फीसदी है.


इतना कर सकते हैं निवेश
पीपीएफ खाते में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते है. आप एकमुश्त या अधिकतम 12 किश्तों में निवेश कर सकते हैं. योजना की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है. लेकिन आप इसे आगे बढ़ा सकते हैं. पीपीएफ खाते को किसी अन्य डाकघर, बैंक या शाखा में आप चाहें तो ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है.


ये भी पढ़ें:


शेयर बेच कर इंडसइंड बैंक जुटाएगा 3300 करोड़ रुपये, कई दिग्गज वित्तीय संस्थान हिस्सेदारी खरीदने को तैयार


एमएसएमई समेत कई सेक्टरों में दस करोड़ नौकरियों पर खतरा, संसदीय कमेटी के सामने खुलासा