PPF Benefits: पीपीएफ खाता नहीं खुलवाया अभी तो उठा रहे हैं नुकसान, जानें क्यों
Benefits of PPF: पीपीएफ को टैक्सेशन के ट्रिपल ई (EEE) मॉडल को फॉलो करने के चलते अच्छा रिटर्न वाला प्रोडक्ट माना जाता है. जानें क्यों पीपीएफ खाता खुलवाना है फायदे का सौदा...
PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता आपके निवेश पर अच्छा रिटर्न देने के साथ-साथ आपके पैसे को लगातार बढ़ाने का काम भी करता है. इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. लिहाजा पीपीएफ खाता खुलवाने के बारे में आपको सोचना चाहिए. ये खाता इस मायने में अलग है कि इसे कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है. पब्लिक के लिए ये बहुत बढ़िया सेविंग इंस्ट्रूमेंट है और इसके जरिए आप लंबी अवधि में अच्छा कॉरपस जमा कर सकते हैं.
बेहतरीन इंटरेस्ट यानी ज्यादा रिटर्न का फायदा
भारत सरकार की तरफ से हर तिमाही में पीपीएफ खातों के लिए ब्याज दरें जारी की जाती हैं और इन्हें बढ़ाया या घटाया जाता है. फिलहाल पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है जिसे बैंक या पोस्ट ऑफिस के अन्य इंवेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर देखा जाता है.
दूसरे टैक्स बेनेफिट्स भी हैं साथ में
पीपीएफ खाते में निवेश की गई राशि पर 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी की रकम दोनों पर टैक्स छूट मिलती है लिहाजा ये मैच्योरिटी के समय ही नहीं सालाना तौर पर भी अच्छे टैक्स छूट वाला विकल्प है. टैक्सेशन के ट्रिपल ई (EEE) मॉडल को फॉलो करने के चलते इसको अच्छा रिटर्न वाला प्रोडक्ट माना जाता है.
15 साल के लिए बेहतरीन साथी
पीपीएफ खाते का टेन्योर 15 साल का होता है और इसके मैच्योर होने पर टैक्सेबल रकम की निकासी कर लें. हालांकि अगर खाता और चलाना चाहते हैं तो 5 साल के लिए आगे बढ़ाने के लिए भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें