PPF calculator: अब पीपीएफ में पैसा लगाकर बनें करोड़पति, सिर्फ इतने सालों में हो जाएंगें 1 करोड़ के मालिक, जानें कैसे?
PPF calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड में पैसा लगाकर पर आप आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. इस सरकारी स्कीम में आपके पैसे की भी गारंटी रहती है.
PPF calculator: अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में पैसा लगाकर करोड़पति बनने (crorepati) का सपना देख रहे हैं तो अब आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. इस सरकारी स्कीम (Government scheme) में पैसा लगाकर पर आप आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें सरकारी गारंटी है यानी आपको अपने पैसे के लिए परेशान नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस स्कीम में 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं और इसमें कितने साल का समय लगेगा-
पीपीएफ स्कीम की खासियत-
- पीपीएफ में आप अधिकतम मंथली 12,500 रुपये का निवेश कर सकते हैं
- इसके अलावा सालाना निवेश की बात की जाए तो आप 1,50,000 रुपये लगा सकते हैं.
- इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी की दर से कंपांउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है.
- इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है.
कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड?
अगर इस स्कीम में आपको 1 करोड़ रुपये का फंड बनाना हो तो आपको सालाना 1,50,000 रुपये का निवेश करना होगा, जिस पर आपको कंपांउंडिंग 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अगर आप 25 साल तक लगातार इस स्कीम में 1,50,000 रुपये लगाते हैं तो 25 साल बाद आपका ये फंड 37,50,000 लाख का हो जाएगा. वहीं, इस पर आपको 65,58,015 लाख रुपये ब्याज का फायदा मिलेगा. तो इस हिसाब से 25 सालों में आपका 1.03 करोड़ रुपये का फंड बनकर तैयार हो जाएगा.
15 साल के बाद बढ़ा सकते हैं निवेश की अवधि
आपको बता दें इस स्कीम में अपने निवेश को 15 साल के बाद बढ़ा सकते हैं. अगर आप इसमें 20 साल के लिए पैसा लगाते हैं तो आपका 66 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. वहीं, अगर आप इसको 5 साल के लिए और बढ़ा देते हैं यानी कुल 25 सालों के लिए निवेश करते हैं तो आपका फंड 1 करोड़ के पार निकल जाएगा.
इस तरह मिलेगा पीपीएफ पर ज्यादा ब्याज
पीपीएफ पर ब्याज की कैलकुलेशन 1 तारीख से 5 तारीख को खाते में मौजूदा रकम पर की जाती है. अगर आप किसी भी महीने की 5 तारीख तक अपने पीपीएफ खाते में पैसा डाल देते हैं तो आपको आपके उस पैसे पर भी ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, अगर आप 5 तारीख के बाद पैसा डालते हैं जैसे मान लों आपने 6 तारीख को पीपीएफ में पैसा ट्रांसफर किया है तो आपके इस पैसे पर अगले महीने ब्याज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: