Public Provident Fund Interest Rate: केंद्र सरकार कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) स्कीम. इस स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में लंबे वक्त से सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है. जून 2023 के अंत तक सरकार इस स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव कर सकती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बचत योजना की ब्याज दरों की सरकार हर तीन महीने पर समीक्षा करती है. ऐसे में इस महीने के अंत तक इसमें बदलाव संभव है.


अप्रैल 2020 से नहीं किया गया कोई बदलाव


गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम की ब्याज दरों में आखिरी बार बदलाव साल 2020 में किया था. 1 अप्रैल 2022 को सरकार ने ब्याज दरों को 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया था. इसके बाद से इस स्कीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि मार्च 2023 में केंद्र सरकार ने कई स्मॉल सेविंग स्कीम के रेट ऑफ इंटरेस्ट में बढ़ोतरी की थी, लेकिन पीपीएफ की दरें 7.1 फीसदी ही बनी रही हैं. मगर इस बार पीपीएफ खाताधारकों को उम्मीद है कि जून, 2023 के अंत तक सरकार ब्याज दरों में बढ़त पर विचार कर सकती है.


पीपीएफ की ब्याज दरों में लंबे वक्त से क्यों नहीं बदलाव-


फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पीपीएफ की ब्याज दरों को न बढ़ाने के पीछे सरकारी कर्मचारियों ने कहा है कि इस स्कीम की दरों को न बढ़ाने की पीछे यह कारण है कि टैक्स रिटर्न के बाद इस स्कीम के तहत निवेश की गई राशि पर कुल 10.32 फीसदी ब्याज दर ता लाभ मिलता है. ऐसे में इस स्कीम पर बाकी योजनाओं के मुकाबले पहले से ही  ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. इस कारण सरकार ने इसकी दरों को लंबे वक्त से नहीं बढ़ाया है.


पीपीएफ में निवेश पर मिलता है टैक्स छूट का लाभ


पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक बेहतरीन टैक्स सेविंग स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. इसके साथ ही इस स्कीम के तहत जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा. PPF की मैच्योरिटी राशि पर आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस स्कीम के तहत एक समय पर 9.5 फीसदी तक ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 15 साल का है. अगर आप ईपीएफ और एनपीएस स्कीम में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप पीपीएफ में निवेश करके अपने रिटायरमेंट पर तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.


इन सरकारी स्कीम्स पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दर


केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) , पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम (Post Office Fixed Deposits), मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) और पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. 


ये भी पढ़ें-


Vande Bharat Train: जल्द खत्म होगा पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का इंतजार, इस दिन शुरू हो जाएगा संचालन!