PPF Calculator: जानिए कैसे पीपीएफ में 1,000 रुपये मंथली निवेश कर आप बना सकते हैं 18 लाख रुपये का फंड
PPFछ पीपीएफ में निवेश बाजार के उतार चढ़ाव से बेअसर है. इसमें निवेश पर टैक्स बेनेफिट्स मिलता है. इतना ही नहीं निवेश पर मिलने वाले ब्याज की रकम और मेच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है.
![PPF Calculator: जानिए कैसे पीपीएफ में 1,000 रुपये मंथली निवेश कर आप बना सकते हैं 18 लाख रुपये का फंड PPF Saving Calculator: How to Get Over Rs 18 Lakh Return With Monthly Investments of Rs 1000 PPF Calculator: जानिए कैसे पीपीएफ में 1,000 रुपये मंथली निवेश कर आप बना सकते हैं 18 लाख रुपये का फंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/a30b8661ddb8b529acf5576af31a253c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेशकों के लिए एक सुरक्षित के साथ बेहतर रिटर्न देने वाली निवेश योजना है. पीपीएफ ( Public Provident Fund) में निवेश बाजार के उतार चढ़ाव से बेअसर है. इसमें निवेश पर टैक्स बेनेफिट्स ( Tax Benefits) मिलता है. इतना ही नहीं निवेश पर मिलने वाले ब्याज की रकम और मेच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है. आप पीपीएफ जमा पर धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स-फ्री है. PPF में निवेश पर सरकार गारंटी देती है. इसलिए निवेशकों के लिए इसमें जोखिम ना के बराबर होता है. पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं जो कि मासिक या सालाना आधार पर किया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश कर आप लंबी अवधि में अपने लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.
जानिए कितना कर सकते हैं निवेश
पीपीएफ में 500 रुपये ले लेकर 1.5 लाख रुपये तक आप सलाना निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. लेकिन आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद जब सभी बैंक एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं तो माना जा रहा 1 जुलाई 2022 से जब सरकार बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करेगी तो पीपीएफ के ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है. वैसे भी पीपीएफ पर मिलने वाला 7.1 फीसदी ब्याज कई बैंकों के एफडी रेट से ज्यादा है. पीपीएफ अकाउंट में निवेशक 15 वर्षों तक लगातार निवेश कर सकते हैं. और अगर निवेशक को पैसे की आवश्यकता नहीं है तो वो पांच पांच साल के ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने पीपीएफ अकाउंट को एक्सटेंड भी कर सकता है. इसके लिए पीपीएफ अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा.
कैसे बना सकते हैं 1,000 रुपये निवेश कर 18 लाख रुपये
अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में हर महीने 1,000 रुपये निवेश करते हैं जो कि साल में 12,000 रुपये बनता है. अगर आप 25 वर्ष के आयु के हैं और 60 साल के आयु तक यानि अगले 35 वर्षों तक पीपीएफ अकाउंट में हर महीने के हिसाब से 1,000 रुपये निवेश करते रहते हैं तो पीपीएफ के मैच्योरिटी पर यानि जब आप 60 वर्ष के आयु में रिटायर कर रहे होंगे आपको 18.14 लाख रुपये मिलेंगे. ये रकम पूरी तरह टैक्स फ्री होगा. आपने कुल निवेश किया 4.20 लाख रुपये जिसपर आपको 14 लाख रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
Employment Crisis: कमजोर रुपये के चलते बढ़ सकता है रोजगार संकट, जानें कैसे
LIC Share Price: आईपीओ प्राइस से 13% नीचे गिरा LIC का शेयर, निवेशकों को 78,000 करोड़ रुपये का नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)