SSY, PPF खाताधारक 31 मार्च तक पूरा कर लें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
PPF and SSY Deadline: पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना खाताधारकों को 31 मार्च तक काम निपटा लेना आवश्यक है. ऐसा न करने की स्थिति में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
PPF and SSY Deadline: वित्त वर्ष 2023-24 अपने आखिरी दौर में है. ऐसे में अगर आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना खाते के निवेशक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अगले चार दिनों में इन खातों से जुड़ा एक जरूरी काम निपटाना आवश्यक है. वरना बाद में आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर अपने पीपीएफ खाते और एसएसवाई खाते में इस वित्त वर्ष में निवेश नहीं किया है तो जल्द से जल्द से इस काम को पूरा कर लें.
खाता हो जाएगा फ्रीज
अगर आप 31 मार्च 2024 तक अपने पीपीएफ और एसएसवाई खाते में निवेश नहीं करते हैं तो आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा. इसके बाद दूसरे वित्त वर्ष में इस खाते को दोबारा चालू करने के लिए आपको मिनिमम बैलेंस के साथ पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी. ऐसे नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले इस काम को पूरा कर लें.
PPF खाते में कितना करें निवेश
पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ स्कीम एक लंबी अवधि की बचत स्कीम है. इसमें आप कुल 15 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. योजना के तहत खाताधारक एक वित्त वर्ष में 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है. सरकार पीपीएफ खाते में जमा राशि पर 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आपने इस वित्त वर्ष में इस खाते में एक रुपये भी निवेश नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लें. अगर आप इस वित्त वर्ष में मिनिमम राशि जमा करने से चूकते हैं तो आपको हर साल के हिसाब से 50 रुपये बतौर पेनल्टी देनी होगी.
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में इतना करें निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी बच्ची के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत हर साल खाताधारक 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. यह एक सरकार समर्थित योजना है जिसके तहत सरकार जमा राशि पर 8.20 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. बच्ची के 21 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद वह जमा राशि को निकाल सकती है. अगर आप इस खाते में कम से कम 250 जमा करने में चूकते हैं तो आपको अगले वित्त वर्ष में मिनिमम बैलेंस के साथ ही 50 रुपये बतौर पेनाल्टी देनी होगी.
ये भी पढ़ें-
Amazon और रिटेलर पर क्यों लगा 45,000 रुपये का फाइन, लैपटॉप के देरी से रिफंड का है मामला