PPF vs ELSS Scheme: आजकल मार्केट में निवेश के कई तरह के ऑप्शन आ चुके हैं. हर समझदार व्यक्ति नौकरी लगने के साथ ही निवेश के ऑप्शन्स तलाशने लगता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपकी सेविंग तो होती ही है, इसके साथ ही आपको टैक्स में छूट का भी लाभ मिलता है. आज हम आपको दो ऐसी स्कीम्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके आप तगड़े रिटर्न के साथ ही टैक्स सेविंग का भी लाभ ले सकते हैं.


ये स्कीम हैं पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) और म्‍यूचुअल फंड का इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्‍कीम्‍स (Equity Linked Saving Scheme-ELSS) सेविंग स्कीम. इन दोनों स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों में एक टैक्स छूट के लाभ पर ज्यादा रिटर्न कहा मिलता है. आइए जानते हैं इस बारे में.


किस स्कीम में है ज्यादा जोखिम-
गौरतलब है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund Details) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है. इस स्कीम के तहत आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खोल सकते हैं. इसमें आपका पैसे 100% सुरक्षित रहता है क्योंकि इसकी गारंटी सरकार द्वारा दी जाती है. वहीं ELSS स्कीम की बात करें यह एक इक्विटी से जुड़ा एक म्‍यूचुअल फंड स्कीम है. यह मार्केट रिस्क पर निर्भर करता है. ऐसे में अगर आप मार्केट रिस्क पर निर्भर निवेश स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ELSS स्कीम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है.


जानें कहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न
आपको बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है. फिलहाल इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7.1% की ब्याज दर से सालाना कंपाउंडिंग के आधार पर रिटर्न मिल रहा है. वहीं ईएलएसएस एक म्‍यूचुअल फंड स्कीम है जो इक्विटी में आपके पैसे निवेश करता है. इसका रिटर्न मार्केट के ऊपर निर्भर करता है. हालांकि इसमें रिटर्न निश्चित नहीं होता है, लेकिन पिछले कुछ सालों की बात करें ELSS के निवेशकों को 12% से 14% तक का रिटर्न मिला है. ऐसे में अगर आप थोड़ा मार्केट रिस्ट के साथ ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप ELSS स्कीम में पैसे ला सकते हैं.


कितना कर सकते हैं निवेश
पीपीएफ स्कीम (PPF Schemes) में निवेश की बात करें तो इसमें आप एकमुश्त या 12 किश्त में 1.5 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं. इसमें मिनिमम निवेश की सीमा 500 रुपये. वहीं ELSS में आप अपनी जरूरत के अनुसार जितना चाहें निवेश कर सकते हैं.इसमें निवेश की सीमा आप अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


EPFO के 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स को झटका! सरकार ने पेंशन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को ठुकराया, संसदीय समिति ने मांगी रिपोर्ट