PPF vs SSY: केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की स्कीम (Government Scheme) लॉन्च करती रहती है. ऐसे में कई बार निवेश करते वक्त माता-पिता को समझ में नहीं आता है कि वह अपनी बच्ची के लिए किस स्कीम में निवेश करें. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) दोनों केंद्र सरकार की बेहद पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम है. दोनों ही स्कीम में आप लंबी अवधि के लिए पैसे निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इन दोनों ही स्कीम में निवेश करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी एक ही स्कीम करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपकी बेटी के लिए कौन सी स्कीम ज्यादा फायदेमंद है-
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Rate of Interest) में आप बेटी या बेटे दोनों में से किसी के लिए भी निवेश कर सकते हैं. इस योजना का लॉक इन पीरियड 15 साल का है. 15 साल पूरा होने के बाद इसे आप 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. यह एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है जिसमें आपको सालाना के आधार पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसमें आप कम से कम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश के वित्त वर्ष में कर सकते हैं. इस स्कीम में 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे के लिए माता-पिता खाता खोल सकते हैं. 3 साल तक लगातार निवेश करने के बाद आप खाते में जमा पैसे पर लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं आप जरूरत पड़ने पर खाते से आंशिक निकासी भी कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Rate of Interest) को विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाया गया है. इस सरकार समर्थित स्कीम है में आप 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए खाता खोल सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये का टैक्स छूट मिलेगा. इस स्कीम में आप हर साल 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर सरकार आपको जमा राशि पर 7.6 फीसदी का ब्याज दे रही है. इस स्कीम में निवेश करने के बाद बच्ची 187 साल की आयु में खाते से आंशिक और 21 साल के बाद पूरे पैसे निकाल सकती है.
कहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न?
गौरतलब है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक कॉमन स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें बेटे और बेटियों दोनों के लिए पैसे निवेश किए जा सकते है. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना में केवल बच्चियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पीपीएफ में 7.1 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है. वहीं SSY में 7.6 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. ऐसे में अगर आप बच्ची के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें-