Multibagger Stock Tips: साल 2021 ऑटो सेक्टर के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. सेमीकंडक्टर चिप के अभाव में  गाड़ियों के सेल्स में कमी देखने के मिली. फेस्टिव सीजन भी बुरा रहा. हालांकि 2022 में ऑटो सेक्टर के शेयरों में निवेश पर निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है. प्रभुदास लीलाधर के ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है जिसमें निवेश पर निवेशकों को 42 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें- Kaam Ki Baat: पहली जनवरी से हो जाएंगे ये बड़े बदलाव, ATM से कैश निकालने से लेकर कपड़े खरीदना होगा महंगा


पैसेंजर व्हीकल की मांग में आएगी तेजी


प्रभुदाल लीलाधर के मुताबिक टूव्हीलर के सेल्स में कमजोरी देखने को मिल सकती है लेकिन पैसैंजर व्हीकल के सेल्स बेहतर रहने की उम्मीद है. वैसे ही ऑटो कंपनियों के पास बारी आर्डर है जिसके चलते कस्टमर्स को लंबे वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर से पैसेंजर व्हीकल्स में एसयूवी और लग्जरी कारों की जबरदस्त मांग है. जबकि ग्रामीण इलाकों में मांग में कमी से वेजह से टूव्हीलर की मांग कम देखी जा रही है उसपर से महंगा पेट्रोल आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. बावजूद इसके प्रभुदास लीलाधर ने आठ ऑटो स्टॉक्स में निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है. 


ये भी पढ़ें- EPFO Update: ईपीएफ खाताधारक अब 31 दिसंबर 2021 के बाद भी जोड़ सकेंगे नॉमिनी का नाम, ईपीएफओ ने ट्वीट कर दी जानकारी


ये आठ ऑटो स्टॉक्स हैं: 



1. Ashok Leyland को 170 रुपये  रुपये के टारगेट के लिए प्रभुदास लीलाधर ने खरीदने को कहा है. इसका मौजूदा प्राइस 121 रुपये के करीब है यानि इन स्तरों से से ये 40 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.  


2. प्रभुदास लीलाधर ने Bharat Forge को 997 रुपये के लक्ष्य के खरीदने की सलाह दी है यानि मौजूदा स्तरों 700 रुपये से ये शेयर 42 फीसदी की रिटर्न दे सकता है. 


3. हर गाड़ी में बैटरी में की जरुरत होगी तो Exide Industries को 208 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. ये शेयर मौजूदा स्तर से 25 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है.  


4.टू व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है. इसका लक्ष्य है 3,115 रुपये जो मौजूदा स्तरों 2435 रुपये से 28 फीसदी ज्यादा है.  


5.Mahindra & Mahindra के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है. प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर का लक्ष्य 1,061 रुपये दिया है. मौजूदा लेवल से ये 27 फीसदी का रिटर्न दिखा सकता है.  


6 प्रभुदास लीलाधर ने ऑटो एंसिलियरी कंपनी Motherson Sumi Systems में खरीदारी करने को कहा है. 249 रुपये तक शेयर की जाने की उम्मीद है यानि मौजूदा स्तर से 14 फीसदी ज्यादा. 


7. 2021 में शानदार रिटर्न देने वाले टाटा मोटर्स के शेयर की भी खरीदारी की सलाग दी गई है. प्रभुदास लीलाधर ने 648 रुपये का टारगेट दिया है जो कि मौजूदा लेवल से 36 फीसदी ज्यादा है. 


8 एक और टू और थ्री व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स के शेयर की खरीदारी करने की सलाह दी गई है. 682 रुपये के लक्ष्य के लिए टीवीएस मोटर्स के शेयर की खरीदारी की जा सकती है. 


 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)