PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत घर ही नहीं काम भी मिलता है, यहां है पूरी जानकारी
पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अगर आपको पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत घर अलॉट हुआ है तो आपका जो घर बन रहा है, उसी में आपको मजदूरी भी दी जाएगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) देश में दो तरह से चलाई जाती है. एक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और दूसरा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया कि पीएम आवास योजना शहरी में मिडिल क्लास फैमिली को भी शामिल किया जाएगा और इसके तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 1 लाख से ज्यादा नए आवासों का निर्माण कराया जाएगा.
हालांकि, हम इस खबर में जो जानकारी लेकर आए हैं, वह पीएम आवास योजना-ग्रामीण से जुड़ी है. इस जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को इस स्कीम के तहत गांवों में घर मिल रहे हैं, उन्हें इसके साथ काम भी मिलेगा. सबसे बड़ी बात कि अगर आपको काम नहीं मिल रहा है, या आपका घर सही से नहीं बन रहा है तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर शिकायत भी कर सकते हैं.
कैसे और किसे मिलेगा काम
पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अगर आपको पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत घर अलॉट हुआ है तो आपका जो घर बन रहा है, उसी में आपको मजदूरी भी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, मकान निर्माण के दौरान मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत लाभार्थी को मजदूरी भी दी जाती है, जिससे निर्माण के श्रम खर्च में भी सहायता मिलती है. अगर आपको घर बनने से संबंधित कोई भी दिक्कत है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
किन लोगों नहीं मिलेगा घर
पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत इन लोगों को नहीं मिलेगा घर. जिन परिवारों के पास चार पहिया या थ्री व्हीलर वाहन है, वह लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. इसके अलावा खेती के उद्देश्य से थ्री व्हीलर या चार पहिया वाहन रखने वाले परिवार योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे. जिनके पास 50,000 रुपये या उससे अधिक की क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वह लोग भी इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगे. सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति योजना के पात्र नहीं हों सकते. सरकार को टैक्स देने वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. इसके अलावा जिन परिवारों के पास 2.5 एकड़ सिंचित या 5 एकड़ असिंचित जमीन है, वे भी इस योजना से बाहर होंगे.
ये भी पढ़ें: क्या गोलगप्पे बेचने वाले ने कमा लिए 40 लाख और जीएसटी नोटिस भी मिल गया? लोगों की हैरानी आसमान पर