Pradhan Mantri MUDRA Yojana: अगर आप किसी बिजनेस (Business) को शुरू करना चाहता है, और आपके पास पैसों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो रही है. तो आपको अपने बिजनेस स्टार्टअप (Startup) को रोकने की जरूरत नहीं है. ऐसे में जो लोग किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में प्लान बना रहे है. उनके लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है. केंद्र सरकार की और से आपके बिज़नेस को शुरू करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिसकी मदद से आप बिज़नेस शुरू कर सकते है. हम इस खबर में आपको अपने नए बिजनेस के लिए सरकार से किसी तरह से मदद मिल सकती है. इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. जानिए कैसे..


क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 


केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) की तरफ से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से लोन मिल जाता है. मुद्रा योजना में आपको प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी. जिसके आधार पर बिजनेस की कुल लागत का 80 फीसदी तक लोन बैंक से आसानी से लिया जा सकता है. वो भी आसान किस्‍तों में मिलता है. इसमें आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है. 


लागत का 25 फीसदी खुद करें निवेश 


इस योजना में आपको बिजनेस शुरू करने की कुल लागत का 25 फीसदी पैसा खुद अपनी जेब से लगाना होगा. अगर बिजनेस में आपका कुल खर्च 16 लाख रुपया आ रहा है. तो इसमें आपको 4 लाख रुपये निवेश करने होंगे. बाकी का सारा खर्च सरकार मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले बिज़नेस लोन के रूप में मिलेगा. 


क्या है कैपिटल लोन 


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद से देश में हज़ारो की संख्या में बिज़नेस स्टार्टअप शुरू हुए है. इस योजना में आपको टर्म कैपिटल लोन (Term Capital Loan) और वर्किंग कैपिटल (Working Capital Loan) दोनों की तरह के लोन की सुविधा मिलती है. इस योजना में आपको टर्म लोन 7.50 लाख रुपया, जबकि वर्किंग कैपिटल लोन 4.16 लाख रुपया के करीब आसानी से मिलता है. इस रकम का इतेमाल मशीन लगाने, रॉ मैटेरियल, कर्मचारी की सैलरी, सामान के ट्रांसपोर्ट, बिजली बिल, टैक्स के खर्च के रूप में किया जा सकता है. 


ऐसे मिलेगा मुद्रा लोन


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक में बिज़नेस प्लान बनाकर अप्लाई करना होगा. इसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म भरकर देना होगा, जिसमें नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, आपकी एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए, जैसी पूरी डिटेल्स देनी होगी. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस नहीं देनी होगी, साथ ही बैंको को लोन का अमाउंट 5 साल में वापस करना होगा. 


यहां मिलेगी पूरी जानकारी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी. यानि मोदी सरकार की इस शानदार स्‍कीम को 8 साल से ज्‍यादा का समय हो चुका है. मई 2014 से मई 2022 तक 8 साल में इस योजना के तहत 35 करोड़ लोन बांटे गए थे, जिसकी कुल वर्थ 8 लाख करोड़ थी. इन 35 करोड़ लोन लेने वालों में 23 करोड़ महिलाएं भी शामिल है. इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट (https://www.mudra.org.in) पर जाकर ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Meta Layoffs: क्या Meta एक बार फिर करने जा रहा बड़ी छंटनी? कंपनी ने दी हजारों कर्मचारियों को खराब रेटिंग