Pradhan Mantri Mudra Yojana: देश के हर हाथ को काम मिले इसके लिए केंद्र सरकार नौकरी देने से ज्यादा स्वरोजगार पर जोर दे रही है. नौकरी में पूरा जीवन खपाने के बजाय लोग अपना कारोबार करें और दूसरे लोगों को भी रोजगार देने वाले बने इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. इनका मकसद रोजगार संबंधी ट्रेनिंग, प्रोत्साहन देना, बाजार उपलब्ध कराना और रोजगार खड़ा करने के लिए आर्थिक मदद करना शामिल है.


पीएम मुद्रा योजना यानि पीएमएमवाई (PMMY, Pradhan Mantri Mudra Yojana) में छोटे से लेकर बड़े रोजगार तक के लिए कर्ज दिया जाता है. रोजगार की स्थिति को देखकर इस योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है- पीएम मुद्रा शिशु योजना (PM Mudra Shishu Loan), पीएम मुद्रा किशोर योजना (PM Mudra Kishore) और पीएम मुद्रा तरुण योजना (PM Mudra Tarun). आंकड़े बताते हैं कि पीएम मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 1,23,425.40 करोड़ रुपये तक के कर्ज दिए जा चुके हैं.


2015 से चल रही है योजना


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानि पीएमएमवाई (PMMY) 8 अप्रैल, 2015 को शुरू हुई थी. यह योजना गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु उद्यमों को 10 लाख रुपए तक का कर्ज उपलब्ध कराने के शुरू की गई है. इन योजनाओं के जरिए लोगों को 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी और बहुत ही किफायती ब्याज दरों दिए जाने की व्यवस्था की गई.


पीएम मुद्रा शिशु योजना में 50 हजार रुपये तक का कर्ज, पीएम मुद्रा किशोर योजना में 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का और पीएम मुद्रा तरुण योजना में 5 से 10 लाख रुपये तक कर्ज मिलता है. आंकड़ों को मुताबिक पीएम मुद्रा योजना के तहत वर्ष 2021-22 में अब तक 1.23 लाख करोड़ रुपये तक के लोन दिए जा चुके हैं.


इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी आपको मुद्रा योजना की वेबसाइट www.mudra.org.in से मिल सकती है. आपके नजदीकी बैंक से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है.


पीएम शिशु मुद्रा लोन (PM shishu mudra loan)


शिशु मुद्रा लोन योजना के तहत व्यक्ति को दुकान खोलने, रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने जैसे छोटे काम के लिए 50,000 रुपये तक का कर्ज दिए जाने की व्यवस्था की गई है. इसमें छोटे निर्माता, आर्टिजन, फल-सब्जी विक्रेता, दुकानदार, कृषि व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति आदि लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


यहां से लें ज्यादा जानकारी


लोन के बारे में ज्यादा जानकारी www.udyamimitra.in से आसानी से हासिल हो जाएगी. यह लोन एक साल के लिए दिया जाता है और अगर आप इस लोन को समय पर चुकाते रहते हैं तो इस पर लगने वाली ब्याज दरों में छूट भी दी जाती है.


पीएम शिशु मुद्रा लोन योजना में लोन के लिए आवेदन करने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं है. न ही कोई फाइलिंग चार्ज नहीं देना होता. हां एक बात जरूर ध्यान रखिए इसकी ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों में अलग हो सकती हैं. यह बैंकों पर निर्भर करता है. फिर भी इस योजना के तहत 9 से 12 फीसदी सालाना की ब्याज दर हैं.


ये भी पढ़ें


Life Certificate: इस तारीख तक नहीं दिया लाइफ सर्टिफिकेट तो बंद हो जाएगी पेंशन, जानिए घर बैठे सर्टिफिकेट पाने के तरीके


आधार कार्ड में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ में करना चाहते हैं सुधार, इन आसान स्टेप्स को अपनाएं