आप अपने माता-पिता के लिए 10 हजार रुपये तक की मासिक पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं. इसके लिए आप केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में एकमुश्त राशि निवेश कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2023 तक इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ा दी है.
इस योजना के लिए आवेदन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की आधिकारिक बेवसाइट और भारतीय जीवन बीमा निगम पर जाकर कर सकते हैं. आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी. आवेदन फार्म के साथ कुछ प्रमाण पत्र भी जमा करने होंगे. सीनियर सिटीजन ऑनलाइन इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
आवेदक के पैन कार्ड की कॉपी, घर का पता दिखाने के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट की कॉपी, पासबुक के पहले पेज की कॉपी.
स्कीम का फायदा
-सीनियर सिटीजन को दस साल के लिए लगातार पेंशन मिलेगी. यह पेंशन एक दर से मिलेगी और इसकी गारंटी के साथ मिलेगी.
-इस स्कीम के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर पेंशन ले सकते हैं, इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम दस साल के लिए है.
-दस साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ ही जमा राशि भी वापस लौटा दी जाती है.
-इस प्लान पर टैक्स छूट नहीं मिलती है.
-इस स्कीम के तहत 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं, इसके अलावा 60 साल या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिक भी इसमें निवेश कर सकते हैं.
-न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपये तो वहीं अधिकतम 10,000 रुपये पेंशन मिलेगी.
-स्कीम के तहत डेथ बेनेफिट भी मिलता है. इसके तहत नॉमिनी को राशि वापस की जाती है और इस पर आठ फीसदी की तय रिटर्न मिलती है.
यह भी पढ़ें:
सेना में महिलाओं को मिलेगा स्थायी कमीशन, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन