हर महीने 10,000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश
PMVVY स्कीम में हर माह 10,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है. प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में अब 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकेगा.
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) नाम से एक नई पेंशन योजना की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है. इस स्कीम के तहत मासिक पेंशन का विकल्प मिलता है. PMVVY स्कीम में हर माह 10,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है. प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में अब 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकेगा. इसकी डेडलाइन केंद्र सरकार ने हाल ही में बढ़ाई है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऐसे करें आवेदन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को भरते समय मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी. साथ ही आपको इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे. सीनियर सिटीजन ऑनलाइन माध्यम से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी (आधार, पासपोर्ट), चेक की कॉपी या बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी की आवश्यता इसलिए है ताकि उस अकाउंट में पेंशन आ सके
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए आप फोन नंबर पर 022-67819281 या 022-67819290 पर कॉल कर सकते हैं. आप इन नंबर पर भी कॉल करके 1800-227-717 योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.PMVVY की प्रात्रता प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में में 60 साल या उससे ज्यादा का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इस पेंशन स्कीम में निवेश के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. इस स्कीम के तहत निवेशक अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल तक एक तय दर से गारंटीड पेंशन मिलती है. बता दें कि इस योजना को चलाने का एकाधिकार एलआईसी के पास है.
ये भी पढ़ें:
मंदी ने ट्रक और छोटे कॉमर्शियल वाहनों का बाजार खराब किया, इस साल घटेगी 30 फीसदी तक बिक्री