Pratham EPC: डेढ़ महीने में 270 फीसदी चढ़ा ये छोटा ईपीसी स्टॉक, इन कारणों से आ रही रैली
Pratham EPC Projects: शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी इस छोटे शेयर पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था...
![Pratham EPC: डेढ़ महीने में 270 फीसदी चढ़ा ये छोटा ईपीसी स्टॉक, इन कारणों से आ रही रैली Pratham EPC Projects surged 270 per cent in less than 2 months these are reasons behind rally Pratham EPC: डेढ़ महीने में 270 फीसदी चढ़ा ये छोटा ईपीसी स्टॉक, इन कारणों से आ रही रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/d8ced7cf25a74febe682669e25c0d2111714959590560685_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद स्थित इंजीनियरिंग, प्रोक्युरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बीते कुछ दिनों में जबरदस्त रैली देखी गई है. दो महीने से कम समय में इसके शेयरों में लगभग 270 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
बाजार गिरा, फिर भी अपर सर्किट
एनएसई पर शुक्रवार को यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 276.20 रुपये पर रहा था. यह प्रथम ईपीसी प्रोजेकट्स के शेयरों के लिए 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है. यह तेजी ऐसे समय आई थी, जब शुक्रवार को दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 1-1 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.
इतना था आईपीओ का भाव
एनएई इमर्ज पर यह इंजीनियरिंग, प्रोक्युरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर का पहला स्टॉक है. इसका आईपीओ 11 मार्च को आया था और 13 मार्च को बंद हुआ था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 71 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इसके एक लॉट में 16 सौ शेयर रखे गए थे.
51 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग
इसी लिस्टिंग ही 51 फीसदी के जबरदस्त प्रीमियम के साथ 18 मार्च को 131 रुपये के भाव पर हुई थी. मौजूदा भाव की तुलना आईपीओ प्राइस से करें तो दो महीने से कम समय में इसके निवेशकों को 268.26 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं लिस्टिंग प्राइस की तुलना में शेयर अब तक 110 फीसदी से ज्यादा ऊपर जा चुका है.
इन कारणों से चढ़ रहे हैं भाव
इस शेयर को लगातार मिल रहे ऑर्डर के चलते सपोर्ट मिल रहा है. यह कंपनी मुख्य तौर पर सिंचाई, बिजली, इंडस्ट्रियल, तेल एवं गैस जैसे सेक्टरों में काम कर रही है. कंननी को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 500 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला था, जिसके बाद एक दिन में शेयर 20 फीसदी और 5 दिन में 60 फीसदी चढ़ गया था.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: इस तरह घर बैठे चेक करें कितना शुद्ध है आपका सोना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)