Pre Budget consultation: देश का आम बजट 23 जुलाई को आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपने रिकॉर्ड बजट को पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. बजट के चलते इन दिनों वित्त मंत्रालय में गहमागहमी का माहौल है. बजट पेश करने से पहले का एक अहम काम विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से उनकी उम्मीदें जानने का होता है. इसके लिए पिछले कुछ दिनों से प्री बजट कंसल्टेशन का दौर जारी था. सभी पक्षों का राय लेने के बाद अब प्री बजट कंसल्टेशन समाप्त हो गया है. इसके साथ ही बजट 2024 को अंतिम रूप देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
रिकॉर्ड 7वीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली हैं. वे ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी. इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्री बजट कंसल्टेशन की शुरुआत 19 जून से हुई थी. शुक्रवार, 5 जुलाई को बजट पूर्व चर्चा का अंत हो गया. वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठकें अब समाप्त हो गई हैं.
हर सेक्टर से वित्त मंत्रालय ने लिए बजट पर सुझाव
प्री बजट कंसल्टेशन के दौरान 10 स्टेकहोल्डर्स ग्रुप से लगभग 120 लोगों के साथ चर्चा हुई. इनमें कृषि संगठनों के विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, ट्रेड यूनियन, एजुकेशन, हेल्थ सेक्टर, रोजगार एवं स्किल एक्सपर्ट, ट्रेड एंड सर्विसेज, इंडस्ट्री, फाइनेंशियल सेक्टर एवं कैपिटल मार्केट से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा सरकार ने बजट को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और अर्बन सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट एवं सस्थाओं से भी चर्चा की.
सभी सुझावों पर गंभीरता से किया जाएगा विचार
इन बैठकों में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन, इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी अजय सेठ, DIPAM सचिव तुहिन के पांडे, वित्तीय सेवा विभाग सचिव विवेक जोशी, राजस्व विभाग सचिव संजय मल्होत्रा, कॉरपोरेट मामलों के सचिव मनोज गोविल, संबंधित मंत्रालयों के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्रालय और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. वित्त मंत्री सीतारमण ने सुझाव देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट 2024-25 तैयार करते समय उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ऑफिसों की डिमांड 7वें आसमान पर, कंपनियों ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड