Pre-Open Market: भारतीय शेयर बाजार खुलने से पहले अगर आप ग्लोबल संकेतों के बारे में जान लेंगे तो ट्रेड करने में आसानी होगी. गिफ्ट निफ्टी जो इशारा कर रहा है उसके सहारे से आप बुधवार के ट्रेड का कुछ अंदाजा लगा सकते हैं. बाजार खुलने से 10 मिनट पहले 9.04 बजे बीएसई का सेंसेक्स 110.49 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 81,822.25  के लेवल पर कारोबार कर रहा था. सुबह 7.30 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 21.50 गिरकर 24,991 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.  


अमेरिकी बाजार में आज इन संकेतों पर रखें नजर


अमेरिकी बाजार में आज Nvidia के शेयर पर नजर रख सकते हैं क्योंकि इसके तिमाही नतीजे आने वाले हैं. इस शेयर को दुनिया का सबसे बड़ा शेयर माना जा रहा है और इसके तिमाही नतीजों के आधार पर USA के शेयर बाजार में असर देखा जा सकता है.


भारतीय बाजार में इन शेयरों पर रखें नजर 


आज के शेयर बाजार में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर पर नजर बनाए रखनी होगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर की ओर से उसे 429.05 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड मिली है. इस टैक्स डिमांड में 208.02 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड शामिल है और इसमें 200.22 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. वहीं 20.80 करोड़ रुपये की पेनल्टी की रकम भी शामिल है.


आईपीओ के लिए आज सीमित विकल्प


इकोज़ (India) Mobility & Hospitality Limited का आईपीओ आज खुलने वाला है और देखना होगा कि निवेशक इसे लेकर कैसा रुख अपनाते हैं. ईकोज़ (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटेलिटी 


ये भी पढ़ें


NSE IPO: अब खत्म हो सकता है एनएसई के आईपीओ का दशकों पुराना इंतजार, सेबी के पास एनओसी के लिए किया नये सिरे से अप्लाई