Indian Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज जो संकेत आ रहे हैं अगर आप वो जान लेंगे तो शेयर बाजार में ट्रेड करना और मुनाफा हासिल करना आसान हो जाएगा. बाजार में आज इन शेयरों में हलचल दिखेगी जिसे आपको बाजार खुलने से पहले जान लेना चाहिए. यहां लीजिए ग्लोबल के साथ घरेलू अपडेट-


भारतीय शेयर बाजार में आज इन शेयरों पर रखें नजर


IREDA का शेयर  फोकस में- X पर भी ट्रेंड कर रहा #IREDA


IREDA का शेयर आज फोकस में रह सकता है क्योंकि ये कंपनी बाजार से 4500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू, क्यूआईपी या एफपीओ का रास्ता अपना सकती है. कंपनी आने वाली 29 अगस्त को होने वाली बैठक में इसके लिए मंजूरी लेगी.


कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में भी हलचल मुमकिन


कल्याण ज्वैलर्स में प्रमोटर्स अपना हिस्सा बढ़ा रहे हैं और कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर टीएस कल्याणरमन ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 21 फीसदी से बढ़ाकर 23.36 फीसदी कर ली है. टीएस कल्याणरमन ने 535 रुपये प्रति शेयर पर ये हिस्सा खरीदा है. कल्याण ज्वैलर्स में इस लार्ज ट्रेड में 5.9 करोड़ रुपये के शेयरों का सौदा हुआ है. वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) की सहयोगी कंपनी हाईडेल इंवेस्टमेंट कल्याण ज्वैलर्स में हिस्सा बिक्री के तहत इस बार 2.36 फीसदी हिस्सा बेचा है.


रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आज फिर तेजी संभव


रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कल हरे निशान पर क्लोजिंग हुई और ये 7.10 रुपये चढ़कर 2999 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है और आज भी ये तेजी दिखा सकते हैं. क्रेडिट रेंटिंग कंपनी मूडीज रेटिंग्स ने मंगलवार को ही कहा कि भारतीय कंपनियां कैपिसिटी बढ़ाने के लिए अगले 1-2 साल में कैपिटल एक्सपेंडीचर के तहत सालाना 45 से 50 अरब डॉलर का निवेश करेंगी. देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की इसमें 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस रिपोर्ट के बाद आरआईएल के शेयर को ऊपर जाने में और मदद मिल सकती है.


जानें सुबह की ग्लोबल-घरेलू शेयर बाजारों की हलचल


ग्लोबल बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत


आज सुबह से एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी है और जापान का निक्केई, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स, चीन का शंघाई कंपोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, कोरिया का कोस्पी और ताइवान के बाजारों में से ज्यादातर में बढ़त देखी जा रही है. अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी देखी गई और कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने FOMC मीटिंग के मिनट्स जारी कर दिए इसके बाद यूएस मार्केट में जारी तेजी को और सपोर्ट मिला. कल अमेरिकी बाजार का ट्रेड देखें तो डाओ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ. 30-31 जुलाई को हुई फेडरल रिजर्व की मीटिंग में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने सितंबर से ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया था और इसी तारीख के पास आने के चलते निवेशक अमेरिकी कंपनियों में तेजी का मौका देख रहे हैं.


अमेरिकी बाजार में आज US जैक्सन होल की 3 दिवसीय मीटिंग की शुरुआत होगी और जॉबलेस क्लेम का डेटा भी आएगा. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी और आज से ही यूएस के बाजार में इसका असर देखा जा सकता है. 


रिजर्व बैंक की MPC के मिनट्स आज शाम


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की अगस्त में हुई बैठक की मुख्य जानकारी यानी MPC मिनट्स आज शाम को आएंगे. बाजार बंद होने के बाद ये मिनट्स आएंगे तो इनसे निकली बातों का असर भारतीय शेयर बाजार पर कल शुक्रवार को आएगा.


ये भी पढ़ें


Jobs in India: युवाओं के लिए आ रही शुभ घड़ी, नौकरियां देने के लिए ज्यादातर कंपनियों ने कस ली कमर