Market Pre-Opening: रविवार 3 दिसंबर 2023 को देश के 5 राज्यों में से 4 राज्यों के चुनावी नतीजे आए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 3 राज्यों में बंपर जीत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बीजेपी मुख्यालय पर इस जीत पर कहा कि 3 राज्यों में मिली ये शानदार जीत 2024 में केंद्र में बीजेपी सरकार की हैट्रिक के संकेत हैं. ये भरोसा आज भारतीय शेयर बाजार के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि साल 2024 में बीजेपी की सरकार जारी रहने का बाजार को इंतजार है. लिहाजा घरेलू शेयर बाजार को आज बंपर ओपनिंग मिलने के संकेत है.  


पिछले हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रहा


बीते हफ्ते शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया और एनएसई का निफ्टी मजबूती के साथ 20 हजार के ऊपर बंद हुआ. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 337.53 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है और ऐतिहासिक ऊंचाई पर है. सिर्फ एक दिन में निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास का इजाफा हुआ था. शुक्रवार 01 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1511.15 अंक या 2.29 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई. वहीं एनएसई निफ्टी में 473.2 पॉइट या 2.39 फीसदी की शानदार तेजी रिकॉर्ड की गई. बीते शुक्रवार को शानदार तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स 493 अंकों के उछाल के साथ 67,481 पर और एनएसई निफ्टी 135 अंकों के उछाल के साथ 20,267 के लेवल पर बंद हुआ था. 


बाजार में जारी है शानदार रैली- आज भी बंपर ओपनिंग के संकेत


वीकली बेसिस पर लगातार 5 हफ्ते से इंडियन स्टॉक मार्केट में तेजी है. बीते पांच हफ्तों में सेंसेक्स करीब 3700 अंक (करीब 6 फीसदी) ऊपर आया है. पिछले  बीएसई सेंसेक्स पिछले हफ्ते 11 वीक के हाई पर पहुंचा और 18 सितंबर के बाद के सबसे हाई लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी ने बीते हफ्ते अपना नया रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया.


भारतीय बाजार लगातार बना रहा नए रिकॉर्ड


एनएसई इंडिया ने रविवार को बताया कि उसके प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड भारतीय कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. यह रिकॉर्ड 1 दिसंबर को बना है. इससे कुछ ही दिन पहले बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकला है. यह रिकॉर्ड 29 नवंबर को हासिल हुआ था.


क्या कहते हैं शेयर बाजार के जानकार


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने (IANS पर) कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों से बाजार में तेजी जारी रहने का संकेत मिलता है. उन्होंने कहा, हालांकि नतीजों के इसी तरह रहने को लेकर बाजार पर पहले ही असर देखा जा चुका था. चुनावी नतीजों में सामने आने वाले पॉजिटिव बदलाव के कारण और तेजी की गुंजाइश साफ तौर पर बन गई है. ऐसा कहने के बाद, हम शॉर्ट टर्म की अनिश्चितता की वजह से बाजार के हाई लेवल पर कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


पर्यटन मंत्रालय ने गांवों के लिए लॉन्च की प्रतियोगिता, मिलेंगे इनाम और बढ़ेगा टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर, जानिए सब