पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कई बार बैंकों से लोन का सहारा लेते हैं. इन दिनों बैंकों की ओर से लोन देने की खातिर ज्यादा औपचारिकताएं भी नहीं की जाती है और जो शख्स लोन ले रहा है उसकी आमदनी के मुताबिक और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से बैंक आसानी से पर्सनल लोन भी मुहैया करवा रहे हैं. हालांकि बैंकों से लोन लेते वक्त कुछ सावधानियों का ध्यान भी रखा जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
इन सावधानियों का रखें ध्यान
बैंक का चयन
ये जरूरी नहीं कि आपका मौजूद बैंक अकाउंट जिस बैंक में हो उसी से ही पर्सनल लोन लिया जा सकता है. पर्सनल लोन लेते वक्त काफी समझदारी से बैंक का चयन करना चाहिए. मौजूदा दौर में बैंकों की पर्सनल लोन पर ब्याज दर अलग-अलग है. ऐसे में कम ब्याज दर वाले बैंक से लोन लेना समझदारी का सौदा हो सकते है. बर्शते इसकी जांच कर लेनी चाहिए कि कहीं बैंक लोन देने के बाद कहीं आपसे हिडेन चार्ज न वसूल करने लग जाए. ऐसे में लोन लेते वक्त बैंकों की स्कीम के जाल में फंसने से पहले अपने जरूरत और लोन चुकाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए बैंक का चयन करना चाहिए. बैंकों के चयन और ब्याज दर जानने के लिए इंटरनेट काफी मददगार साबित हो सकता है.
ब्याज दर
पर्सनल लोन लेते वक्त बैंक की ओर से वसूल की जाने वाली ब्याज दर से जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए. अक्सर देखा गया है कि शून्य फीसदी पर मासिक किस्त की स्कीम लोगों को काफी आकर्षित करती है. हालांकि कई बैंक प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज बढ़ाकर इसकी भरपाई कर लेते हैं. ऐसे में ब्याज दर की पूरी जानकारी पर्सनल लोन लेने से पहले ही ले लेनी चाहिए.
अन्य चार्ज
बैंक जब भी लोन देता है तो केवल ब्याज ही वसूल नहीं करता है. बैंक लोन देने के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और कई दूसरे चार्ज भी वसूल करता है. ऐसे में बैंक आपसे क्या-क्या चार्ज वसूल कर रहा है, इसकी जानकारी भी आपको रखनी चाहिए.
फोरक्लोजर चार्ज
कई बार ग्राहक समय से पहले लोन को पूरा चुकाना चाहता है. हालांकि ऐसी स्थिति में बैंक उससे फोरक्लोजर चार्ज वसूलता है. फोरक्लोजर चार्ज ग्राहक से उस एवज में वसूला जाता है, जब ग्राहक समय से पहले ही अपने लोन का निपटारा करना चाहता है. अगर आप भी लोन लेने के बाद वक्त से पहले लोन चुकाने की क्षमता रखते हैं तो ऐसे बैंक को चुना जाना चाहिए, जहां फोरक्लोजर चार्ज कम हो.
यह भी पढ़ें:
आपका कार लोन दिलवा सकता है आपको इनकम टैक्स में छूट! जानें कैसे