United States Economy: क्यों उदय कोटक ने कहा, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट की भविष्यवाणी करना है अपरिपक्वता की निशानी!
Top 10 Global Companies: दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियां अमेरिका की है जिसमें एप्पल पहले स्थान पर है.
United States Economy Update: अमेरिका में महंगे कर्ज का असर टेक कंपनियों पर पड़ा है जिसके चलते टेक कंपनियां लगातार छंटनी कर रही हैं. हाल ही में अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस भी देखने को मिला है. सिलिकन वैली बैंक और सिंग्नेचर बैंक ठप्प पड़ गया. कमरतोड़ महंगाई और महंगे कर्ज के चलते 2023 के दूसरी छमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आंशिक मंदी आने की भविष्यवाणी की जा रही है. अमेरिका में आर्थिक विकास की रफ्तार की गति धीमी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. इन तमाम दलीलों पर देश के दिग्गज बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन एमडी उदय कोटक ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के आर्थिक विकास में गिरावट की बात करना अपरिपक्वता है.
उदय कोटक ने ट्विट किया कि वैल्यूएशन के लिहाज से दुनिया की 10 में 9 कंपनियां अमेरिकी है और एक कंपनी सऊदी अरब की है. उन्होंने कहा कि इस सूची में ना तो कोई यूरोपीय कंपनी है और ना चीन की और ना कोई भारतीय कंपनी शामिल है. इसलिए अमेरिका के गिरने की बात करना अपरिपक्वता की निशानी है.
Top 10 companies in the world by value. 9 American, 1 Saudi. No European, Chinese or Indian company. Predictions of American decline are premature? pic.twitter.com/Wcl8yn59gh
— Uday Kotak (@udaykotak) April 17, 2023
उदय कोटक ने अपने ट्वीट में बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल है जिसका मार्कैट कैपिटलाईजेशन 2.598 ट्रलियन डॉलर है. उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट का नंबर आता है जिसका मार्केट कैप 2.13 ट्रिलियन डॉलर है. तीसरे स्थान पर सऊदी अरब की सउदी अरैमको है जिसका मार्केट वैल्यू 2.032 ट्रिलियन डॉलर है. चौथे स्थान पर गूगल आता है जिसका वैल्यू 1.349 ट्रिलियन डॉलर है. पांचवें स्थान पर अमेजन 1.043 ट्रिलियन डॉलर, छठे पर 711.10 बिलियन डॉलर के साथ बर्कशायर हाथवे, सातवें स्थान पर NVIDIA है जिसका वैल्यू 655.48 बिलियन डॉलर है. आठवें पर 580.11 ट्रिलियन डॉलर के साथ टेस्ला. नैवें पर 564.65 बिलियन डॉलर के साथ मेटा और 10वें स्थान जॉनसन एंड जॉनसन है जिसका मार्केट कैप 516.05 ट्रिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें