(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Premier Energies IPO: आज खुल गया प्रीमियर एनर्जीस का 2,830 करोड़ रुपये का आईपीओ, GMP दे रहा जबरदस्त कमाई के संकेत
Premier Energies IPO: प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार को निवेशकों के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 2,830 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स.
Premier Energies IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर है. प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार 27 अगस्त को खुल गया है. इस आईपीओ में निवेशक 29 अगस्त, 2024 तक पैसे लगा सकते हैं. वहीं, एंकर निवेशकों ने 28 अगस्त को इसमें बोली लगाई है. इस आईपीओ का जीएमपी अच्छी कमाई का संकेत दे रहा है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कितना तय किया है प्राइस बैंड
प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रहा है. इसमें कंपनी ने 1,291.40 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं. वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 1,539 करोड़ रुपये जुटाने जा रहे हैं. इस आईपीओ में कुल 6,29,09,198 शेयर्स ऑफर किए गए हैं. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है. वहीं, इसका प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट रखा गया है. कोटक महिंद्रा बैंक, जेपी मॉर्गन इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
जानें आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स
- आईपीओ खुलने की तारीख - मंगलवार, 27 अगस्त
- आईपीओ बंद होने की तारीख - गुरुवार, 29 अगस्त
- शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख - शुक्रवार, 30 अगस्त
- रिफंड प्राप्त करने की तारीख - सोमवार, 2 सितंबर
- डीमैट खाते में शेयरों को क्रेडिट करने की डेट - सोमवार, 2 सितंबर
- लिस्टिंग की डेट - मंगलवार, 3 सितंबर
GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत
प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. Investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर मंगलवार 27 अगस्त को 358 रुपये प्रति शेयर यानी 79.56 फीसदी की जीएमपी पर बने हुए हैं. अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 808 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं. ऐसे में पहले ही दिन कंपनी निवेशकों की अच्छी कमाई करवा सकती है.
क्या करती है कंपनी
प्रीमियर एनर्जीस भारत की दूसरी सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. खात बात ये है कि वित्त वर्ष 2023-24 में यह अमेरिकी मार्केट की सबसे बड़ी सोलर सेल एक्सपोर्टर थी. कंपनी ने अमेरिका को कुल 31.2 मिलियन डॉलर के सोलर सेल निर्यात किए थे. कंपनी भारत में टाटा पावर सोलर सिस्टम, एनटीपीसी, पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 3143.79 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वित्त वर्ष 2022-23 में इसने कुल 742.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस वित्त वर्ष में कंपनी को 14.41 करोड़ का नुकसान हुआ था. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी प्रॉफिट में आ गई थी. इसका मुनाफा 231.36 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी जानकारी, घट गए दाम, जानें बड़े शहरों के ताजा रेट