Premier Energies IPO: अगले हफ्ते प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd) जिसे पहले प्रीमियर सोलर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Premier Solar Systems Pvt Ltd) के नाम से जाना था अपना आईपीओ लेकर आ रही है. प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त 2024 को क्लोज होगा. आईपीओ के जरिए कंपनी 2831 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और 427 - 450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.
2831 करोड़ रुपये IPO साइज
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ में 1291.4 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी और 34,200,000 इक्विटी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने जा रही है. आईपीओ में कुल 6,29,09,198 शेयर्स ऑफर किया जा रहा है. 1 रुपये शेयर का फेस वैल्यू है और आईपीओ का इश्यू साइज 2752 - 2831 करोड़ रुपये है. 10 करोड़ रुपये के शेयर्स कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है.
427 - 450 रुपये प्राइस बैंड
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने 427 - 450 रुपये प्राइस बैंड फिक्स किया है और निवेशक 33 शेयर्स के मल्टीपल में आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. 22 रुपये प्रति शेयर कर्मचारियों को डिस्काउंट दिया जा रहा है. आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 20,285 करोड़ रुपये होगा. 27 से 29 अगस्त 2024 तक आईपीओ खुला रहेगा. 30 अगस्त को बेस्स ऑफ अलॉटमेंट तय किया जाएगा 2 सितंबर को रिफंड के साथ फंड को अनब्लॉक किया जाएगा. 2 सितंबर को सफल निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे और 3 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी.
सोलर सेल कारोबार में है कंपनी मौजूद
प्रीमियर एनर्जीज भारत की दूसरी बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्युल मैन्यफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में अमेरिकी मार्केट में सबसे बड़ी सोलर सेल एक्सपोर्टर रही थी. कंपनी ने अमेरिका को 31.2 मिलियन डॉलर का सोलर सेल एक्सपोर्ट किया था. कंपनी की तेलंगाना हैदराबाद में 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है और 8 सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए भारत और ओवरसीज में ऑपरेशंस चलाती है. प्रीमियर एनर्जीज के कस्टमर्स में टाटा पावर सोलर सिस्टम्स, एनटीपीसी, पैनासॉनिक लाइफ सोल्युशंस, शक्ति पंप्स, माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स शामिल है.
मुनाफे में है कंपनी
31 जुलाई 2024 तक कंपनी के पास 5926.56 करोड़ रुपये का आर्डर बुक है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 3143.79 करोड़ रुपये रहा है जो कि 2022-23 में 742.87 करोड़ रुपये रहा था. 2023-24 में कंपनी को 231.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि 2022-23 में 14.41 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कोटक महिंद्रा बैंक, जेपी मॉर्गन इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है.
ये भी पढ़ें