Mobile Recharge Price Increase: मार्च 2020 में देश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद से ही बच्चों के स्कूल बंद हैं और उन्हें ऑनलाइन ( Online Classes) करना पड़ा रहा है. कॉलेज या अन्य़ शिक्षण संस्थानों के छात्रों को भी ( Online Classes) करना पड़ा रहा. कई कंपनियों के कर्मचारी अभी भी कोरोना के डर के चलते घर से ऑनलाइन जाकर ऑफिस का काम निपटा रहे हैं.
बच्चों का ( Online Classes) हो या कर्मचारियों का ( Work From home) दोनों ही बिना Data के संभव नहीं है. वैसे ही ऑनलाइन क्लासेज और वर्क फ्रॉफ होम के चलते लोगों का मोबाइल बिल बढ़ गया था. लेकिन 25 नवंबर यानि कल के बाद लोगों का बजट और भी बिगड़ने वाला है. क्योंकि भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) और वोडाफोन आईडिया ( Vodafone Idea) ने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ ( Prepaid Mobile Tariff) में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है.
इसका अर्थ ये हुआ कि मोबाइल फोन पर बातें करना और मोबाइल लैपटॉप पर नेट सर्फिंग करना महंगा हो गया है. इसी के साथ बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज ( Online Classes) और वर्क फ्रॉम होम ( Work From home ) के लिये खर्च होने वाले डेटा के लिये भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
कितना महंगा हुआ प्रीपेड प्लान
भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया दोनों ही का 28 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ता प्रीपेड मोबाइल टैरिफ प्लान के लिये पहले 79 रुपये चुकाने होते थे लेकिन टैरिफ बढ़ने के बाद अब 99 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 28 दिनों के वैलिडिटी वाले ही 149 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये अब 179 रुपये देने होंगे. 28 दिनों की वैलिडिटी पीरियड वाली 219 रुपये प्रीपेड प्लान के लियेएयरटेल अब 265 रुपये चार्ज करेगा तो वोडाफोन आईडिया 269 रुपये. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1 GB data प्रति दिन मिलता है. और 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के लिये वोडाफोन आईडिया पहले 2399 रुपये चार्ज करता था लेकिन अब 2899 रुपये चुकाने होंगे वहीं एयरटेल पहले 2498 रुपये चार्ज करना था अब 2999 रुपये चुकाने होंगे.
डाटा भी महंगा
बच्चों के ( Online Classes) और ( Work From home )में सबसे ज्यादा डेटा खर्च होता है. तो पहले 3 GB डाटा का टॉप अप प्लान लेने के लिये पहले 48 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 58 रुपये देने होंगे. 12 GB के टॉप अप प्लान लेने के लिये पहले 98 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 118 रुपये देने होंगे. 50 GB के टॉप अप प्लान लेने के लिये पहले 298 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 301 रुपये देने होंगे. और 100 GB का टॉप अप डेटा प्लान लेने के लिये पहले 351 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 418 रुपये देने होंगे.
महंगाई की एक और मार
आम आदमी महंगे पेट्रोल डीजल और महंगी सब्जियों के साथ ही महंगे खाने के तेल से वैसे ही परेशान था. अब मोबाइल फोन के महंगा होने के बाद मोबाइल रिचार्ज कराना भी महंगा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: