Prepaid Mobile Recharge to Cost More: महंगे पेट्रोल डीजल और महंगी सब्जियों के बाद अब मोबाइल फोन पर बातें करना और मोबाइल पर नेट सर्फिंग करना महंगा हो गया है. इतना ही नहीं बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज ( Online Classes)  के साथ वर्क फ्रॉम होम ( Work From home ) के लिये खर्च होने वाले डेटा के लिये भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 


अब मोबाइल रिचार्ज भी महंगा


दरअसल देश की तीन में दो निजी टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल फोन का प्रीपेड प्लान महंगा कर दिया है. भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) और वोडाफोन आईडिया ( Vodafone Idea) ने प्रीपेड टैरिफ को 20 से 25 फीसदी तक महंगा कर दिया है. एयरटेल का टैरिफ 26 नवंबर तो वोडाफोन आइडिया का टैरिफ 25 नवंबर से महंगा होने जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही रिलायंस जियो भी टैरिफ बढ़ा सकती है. ऐसे में मोबाइल रिचार्ज कराने के लिये आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 


इससे पहले दिसंबर 2019 में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया था. दरअसल भारत में माना जाता है कि मोबाइल टैरिफ दुनिया में सबसा सस्ता है. टेलीकॉम कंपनियों ने कई बार रेग्युलेटर ट्राई से बेस टैरिफ बनाये जाने की मांग की जिसे ट्राई खारिज कर चुका है. लेकिन एयरटेल वोडाफोन आइडिया रिलायंस जियो से प्रतिस्पर्धा के चलते टैरिफ बढ़ाने से परहेज कर रहे थे. 


लेकिन अब कंपनियों की लागत बढ़ रही थी ऐसे में उनके पास टैरिफ बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अगले साल उन्हें 5जी स्पेक्ट्रम के बोली में भी हिस्सा लेना है, जिसके लिये उन्हें रकम की जरुरत है. 


टेलीकॉम सेक्टर को देना पड़ा बेलआउट पैकेज


हाल ही में वोडाफोन आइडिया के खराब वित्तीय हालत के मद्देनजर सरकार को बेलआउट पैकेज घोषित करना पड़ा है जिससे उसे वित्तीय सकंट से बचाया जा सके.  


यह भी पढ़ें: 


Vodafone Idea Prepaid Mobile Tariff Hike: मोबाइल रिचार्ज कराना हुआ महंगा, एयरटेल के बाद वोडाफोन आईडिया ने भी बढ़ाया प्रीपेड टैरिफ


 


PM Kisan Scheme: 15 दिसंबर को करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये! फटाफट लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम