Prestige Estates Fundraise: रियल्टी फर्म प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स 5,000 करोड़ रुपये का बड़ा फंड जुटाने की तैयारी कर रही है . कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. शुक्रवार 21 जून को बोर्ड की मीटिंग का आयोजन हुआ था. कंपनी द्वारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी यह फंड शेयर या अन्य सिक्योरिटीज के जरिए जुटाने वाली है. कंपनी इस फंड को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाने की तैयारी में है.


शेयरों में आई गिरावट


कंपनी द्वारा फंड जुटाने की खबर के बाद से ही इसके शेयरों पर इसका असर दिख रहा है. शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1990.70 रुपये पर बंद हुए. वहीं बोर्ड की मीटिंग से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को कंपनी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. 20 जून को 2,050.95 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले 11 महीने में कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो यह 294 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देने में सफल रहे हैं. 20 जून को कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे, लेकिन शुक्रवार को लगातार बिकवाली के कारण शेयरों में गिरावट देखने को मिली.


5,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी कंपनी


रियल्टी फर्म प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी सब्सिडियरी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स के माध्यम से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मोनेटाइज करने की कोशिश करेगी. कंपनी फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों के साथ-साथ रेगुलेटरी अथॉरिटी से अप्रूवल लेगी. इसके बाद कंपनी प्राइमरी या सेकेंडरी या दोनों तरह के शेयर को जारी करने की प्लानिंग कर रही है. इसके लिए बोर्ड के भीतर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इस फंड जुटाने के काम पर अपनी नजर बनाकर रखेगी.


हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर है नजर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स अपने हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो को 2 गुना तक बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इस रियल एस्टेट कंपनी के पास फिलहाल देशभर में 1,849 हॉस्पिटैलिटी एसेट्स हैं. कंपनी लगातार अपने  हॉस्पिटैलिटी एसेट्स का मूल्यांकन कर उसे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. 


ये भी पढ़ें-


Hinduja Family: नौकरों के साथ बुरा बर्ताव पड़ा भारी, हिंदुजा फैमिली के इन लोगों को जाना होगा जेल