Milk Prices: सिर्फ सब्जियां ही नहीं, आम लोगों के लिए दूध भी दुर्लभ... साल भर में 10 फीसदी बढ़ चुके हैं दाम
Milk Price Rise: महंगाई आम लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है. उसके कारण टमाटर और हरी सब्जियां लोगों की थाली से दूर हैं. वहीं दूध के दाम में भी बेतहाशा तेजी आई है...
महंगाई से देश भर के आम लोगों का बुरा हाल है. खासकर खाने-पीने की चीजों की महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पिछले कुछ समय से टमाटर और हरी सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंचे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर दूध के दाम में भी बेतहाशा तेजी आई है.
साल भर में आई ऐसी तेजी
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में दूध के दाम में 10 फीसदी तक की तेजी आई है. सरकार ने संसद में बताया है कि इस साल जून में टोन्ड मिल्क की कीमतें साल भर पहले यानी जून 2022 की तुलना में जहां 9 फीसदी ज्यादा रहीं, वहीं फुल क्रीम मिल्क के भाव जून 2023 में साल भर पहले से 10 फीसदी ज्यादा रहे.
मंत्री ने किया ये दावा
मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला राज्यसभा में एक सवाल का लिखित जवाब दे रहे थे. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री रुपाला ने संसद के ऊपरी सदन में एनडीडीबी के आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि पिछले तीन साल में दूध की कीमतें बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन सालों के दौरान दूध की कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी नहीं आई है.
इतना बढ़ चुका है भाव
हालांकि पिछले एक साल के आंकड़े कुछ अलग तस्वीर पेश करते हैं. जून 2022 में टोन्ड मिल्क की कीमत 47.4 रुपये प्रति लीटर थी. अभी टोन्ड मिल्क 51.6 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. इस तरह टोन्ड मिल्क की कीमतों में साल भर में 8.86 फीसदी की तेजी आई है. वहीं फुल क्रीम दूध के मामले में भाव जून 2022 के 58.8 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 9.86 फीसदी बढ़कर 64.6 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
सरकार नहीं करती रेगुलेट
मंत्री ने संसद में बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग देश में दूध की कीमतों को नियंत्रित नहीं करता है. उन्होंने कहा कि सरकार देश में दूध की खरीद-बिक्री को रेगुलेट नहीं करती है. इसकी कीमतें को-ऑपरेटिव और प्राइवेट डेयरी अपनी लागत व बाजार की स्थितियों के हिसाब से तय करते हैं.
प्याज भी होने वाला है महंगा
पिछले कुछ महीने के दौरान देश में खाने-पीने की कई चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. टमाटर कई शहरों में 200 रुपये किलो के भाव के स्तर को पार कर चुका है और ऐसी आशंका है कि यह 300 रुपये तक जा सकता है. हरी सब्जियां भी काफी महंगी हैं. मसालों के भाव में भी आग लग हुई है. अब इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अगले 1-2 महीने में प्याज के भाव डबल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जून में धीमी हुई औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार, कम होकर 4 फीसदी के नीचे आई आईआईपी ग्रोथ