टेलीकॉम कंपनियों की ब्रॉडबैंड सर्विसेज के बीच एक बार फिर प्राइस वॉर छिड़ गई है. कंपनियों ने इनकी कीमतों में 40 फीसदी तक की कटौती की है. जियो फाइबर ने 399 रुपये का पैकेज ऑफर किया है तो एयरटेल एक्सट्रीम ने 499 रुपये का पैकेज बाजार में उतारा है.


कम कीमत वाले पैकेज बाजार में 


दरअसल जियो फाइबर को एयरटेल की ब्रॉड बैंड सर्विसेज से टक्कर मिल रही है. लिहाजा उसने बेहद कम दाम वाले पैकेज उतारने का फैसला किया है. अब रिलायंस जियो अपने बंडल ऑफर के तहत 399 रुपये से ब्रॉडबैंड सर्विसेज दे रही है. हालांकि इसकी स्पीड 30 एमबीपीएस है. जबकि सिल्वर पैकेज के तहत 699 रुपये में 100 एमबीपीसी स्पीड दी जा रही है. वैसे इस कीमत में जीएसटी जुड़ा हुआ नहीं है. जीएसटी जुड़ने पर ये कीमतें ज्यादा हो जाती हैं. जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम के पैकेज में नेटफ्लिक्स डिज्नी हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी जुड़ा हुआ है.


एयरटेल को हो सकता है घाटा 


एक्सपर्ट्स का मानना है कि एजीआर पर अदालत के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच नई उम्मीद पैदा हुई है और वे बाजार का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कब्जाने में जोश-खरोश से लग गई है. ताजा प्राइस वॉर इसी का नतीजा है. लेकिन इससे, देश में ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल को और बढ़ावा मिलेगा. इसका फायदा घर से काम करने वाले लोगों को भी होगा. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से घर से ही काम करने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है. हालांकि ब्रॉडबैंड सर्विसेज की कीमत  कम करने से एयरटेल के रेवेन्यू में कमी आ सकती है क्योंकि होम सेगमेंट में इसके ग्राहकों की संख्या जियो फाइबर के ग्राहकों से दोगुना है. इससे इसकी 3 से 5 फीसदी तक कमाई होती है.


लागत कम करने के लिए SBI से 30 हजार कर्मचारियों की होगी छुट्टी! VRS देने का है बैंक का प्लान


AGR के बकाये का टुकड़ों में भुगतान का फैसला अच्छा, मोबाइल दरों में वृद्धि जरूरी- Vodafone Idea