Power Bill Hike: मुंबईकरों को झटका, आज से बढ़ गए बिजली के दाम, जानें कितना बढ़ेगा आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल
Power Bill Hiked In Mumbai: मुंबई में आज से बिजली के दाम बढ़ गए हैं और शहर में पावर सप्लाई करने वाली लगभग सभी कंपनियों ने अपने पावर टैरिफ में इजाफा कर दिया है. जानें कितना बढ़ जाएगा आपका बिजली बिल.
![Power Bill Hike: मुंबईकरों को झटका, आज से बढ़ गए बिजली के दाम, जानें कितना बढ़ेगा आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल Prices of electricity increased by 5-10 percent for Mumbai residents from today 1 April know Details Power Bill Hike: मुंबईकरों को झटका, आज से बढ़ गए बिजली के दाम, जानें कितना बढ़ेगा आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/f4914a895aad0f97cf1032b47aaed3fa1678349217085267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Power Bill Hike In Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को आज महंगाई का तगड़ा झटका लगा है क्योंकि यहां बिजली के दाम बढ़ चुके हैं. मुंबई में बिजली के दाम आज एक अप्रैल 2023 से 5 से 10 फीसदी तक बढ़ गए हैं. इस तरह गर्मियों के आने से पहले से ही मुंबईकरों को एसी-कूलर-पंखा चलाने पर बढ़े हुए बिजली बिल की चिंताओं से जूझना होगा.
कब से लागू हुए बढ़े हुए दाम
आज एक अप्रैल 2023 यानी नए वित्त वर्ष की शुरुआत से ही मुंबई में पावर कंजम्पशन यानी बिजली का इस्तेमाल महंगा पड़ने लगा है. मुंबई के रेसीडेंशियल कंज्यूमर्स के लिए पावर कंपनियों ने 5 से 10 फीसदी का इजाफा पावर टैरिफ में कर दिया है.
MERC का बयान क्या है
महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने ये घोषणा की है कि आज से मुंबई में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी तक का इजाफा किया जा रहा है. ये फैसला तुरंत प्रभाव में आ गया है.
किन-किन पावर कंपनियों की बिजली हुई महंगी
टाटा पावर, बेस्ट, अडानी इलेक्ट्रिसिटी और MSEDCL के ग्राहकों को आज से बिजली के बढ़े हुए बिल के लिए तैयार रहना होगा. ये दरें वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तय की गई हैं.
क्यों की थी कंपनियों ने दाम बढ़ाने की सिफारिश
दरअसल पावर कंपनियों ने काफी पहले ही इलेक्ट्रिसिटी टैरफ बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके पीछे वजह बताई गई थी कि फ्यूल एडजस्टमेंट चार्ज का बढ़ा हुआ बोझ और कोरोनोकाल में हुए नुकसान को पाटने के लिए पावर कंपनियों को अपनी बिजली दरों में बढ़ोतरी करने की जरूरत है.
जानें कहां-कितनी बढ़ गई दरें
MSEDCL के ग्राहक जानें
MSEDCL के ग्राहकों को साल 2023-24 और 2024-35 में 6 फीसदी ज्यादा दाम बिजली के लिए देने पड़ सकते हैं.
BEST के ग्राहकों के लिए
BEST के ग्राहकों के लिए 2023-24 में 6.19 फीसदी और साल 2024-25 में 6.7 फीसदी का इजाफा बिजली दरों में हो सकता है.
अडानी इलेक्ट्रिसिटी के कंज्यूमर्स के लिए बिजली कितनी महंगी
अडानी इलेक्ट्रिसिटी रेसीडेंशियल कंज्यूमर्स के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में 5 फीसदी और वित्त वर्ष 2024-25 में 2 फीसदी की दरें बढ़ाई गई हैं.
टाटा पावर की बिजली कितनी महंगी
टाटा पावर के कंज्यूमर्स के लिए साल 2023-24 में 10 फीसदी और साल 2024-25 में 21 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ये कंपनी 0-100 यूनिट तक के बिल के लिए सबसे सस्ती दरों पर इलेक्ट्रिसिटी मुहैया कराती है.
MERC की दरें जानें
मुंबई में राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के तहत आने वाले MERC के ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग 7.25 रुपये प्रति यूनिट का टैरिफ लगेगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)