Budget 2025: बजट 2025-26 को पेश करने की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की और उनसे तमाम मुद्दों पर सुझाव लिए. आपको बता दें, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करेंगी. इस बैठक में साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्यों को हासिल करने पर विशेष ध्यान दिया गया. 


इकोनाॅमी ग्रोथ बढ़ाने पर हुई चर्चा 


आज हुई बैठक में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की टीम ने कई अहम विषयों पर अपना सजेशन पीएम को दिया. इनमें विश्व स्तर पर आर्थिक चुनौतियों से किस तरह से निपटा जाए, भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान कैसे किया जाए, युवाओं में रोजगार को कैसे बढ़ाया जाए, सभी सेक्टरों में इकोनॉमी ग्रोथ बढ़ाने की रणनीतियों समेत कई अन्य चर्चाएं भी हुईं. 


इन विषयों पर भी पीएम ने ली विशेषज्ञों की राय


बैठक में एजुकेशन पैटर्न और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किए जाने पर भी बात हुई, जिससे जॉब मार्केट की उभरती जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसके अलावा, कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करना, प्राइवेट इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देना भी बहस का मुद्दा रहा. विशेषज्ञों ने एक्सपोर्ट्स को बढ़ाने और विदेशी निवेशकों को देश में निवेश के लिए आकर्षित करने पर भी अपने सुझाव दिए ताकि आर्थिक विकास के साथ लोगों को रोजगार भी अधिक से अधिक संख्या में मिल सके. 


बैठक में ये रहे शामिल


आज बैठक में शामिल हुए अर्थशास्त्रियों व विश्लेषकों में डॉ. सुरजीत एस भल्ला, डॉ. अशोक गुलाटी, डॉ. सुदीप्तो मुंडले, श्री धर्मकीर्ति जोशी, श्री जन्मेजय सिन्हा, मदन सबनवीस, प्रो. अमिता बत्रा, रिदम देसाई, प्रो. चेतन घाटे, प्रो. भरत रामास्वामी, डॉ. सौम्य कांति घोष, सिद्धार्थ सान्याल, डॉ. लवीश भंडारी, रजनी सिन्हा, प्रो. केशव दास डॉ. प्रीतम बनर्जी, राहुल बाजोरिया, निखिल गुप्ता और प्रो. शाश्वत आलोक रहे, जिन्हें पीएम मोदी में धन्यवाद दिया. इस दौरान वित्त मंत्री भी उपस्थित रहीं. इसके साथ ही वह प्री-बजट शेड्यूल के तहत 26 दिसंबर को ट्रेड एंड सर्विस सेक्टर के साथ बैठक करेंगी. 


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के 10 सबसे रईस लोगों पर भारी है इन 2 भारतीयों की दौलत, यहां जानिए नाम