India GDP Q3 Data: वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था ने शानदार ग्रोथ रेट दिखाते हुए सभी अनुमानों को धत्ता बताते हुए 8.4 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखाया है. इस आंकड़े के जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी का शानदार इकोनॉमिक ग्रोथ रेट भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और उसकी क्षमता को दिखाता है.
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सीएसओ के जीडीपी डेटा घोषित करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी का जोरदार ग्रोथ रेट भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है साथ ही उसकी क्षमता और संभावनाओं को भी जाहिर करता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अर्थव्यवस्था का तेज गति से विकास करें जिससे देश के 140 करोड़ नागरिक बेहतर जीवन को जी सके और विकसित भारत को साकार कर सकें.
रेटिंग एजेंसी इक्रा की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने तीसरी तिमाही में जीडीपी आंकड़े के 8.4 फीसदी रहने पर कहा कि तीसरी तिमाही का जीडीपी का आंकड़ा एक अलग ट्रेड दिखा रहा जिसमें जीवीए ग्रोथ 6.5 फीसदी पर कम हो गई है और जीडीपी 8.4 फीसदी पर जा पहुंचा है. ये अंतर अप्रत्यक्ष कर में तेज उछाल के चलते देखने को मिल रहा है जो छह तिमाही के 32 फीसदी हाई पर जा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि ट्रेंड को समझने के लिए जीवीए ग्रोथ रेट को देखना ज्यादा जरूरी है जिसे इकोनॉमिक एक्टिविटी की असल तस्वीर निकलकर सामने आएगी.
इससे पहले सांख्यिकी विभाग ने आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर केमें देश की जीडीपी 8.4फीसदी रही है जो कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई - सितंबर में 7.6 फीसदी रही थी. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी का दूसरा एडवांस अनुमान भी जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर यानि जीडीपी 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है जो कि 2022-23 में 7 फीसदी रहा था.
ये भी पढ़ें
देश की अर्थव्यवस्था ने दिखाई शानदार तेजी, तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी रही जीडीपी