कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने के साथ ही अस्पतालों पर मरीजों का बोझ बढ़ने लगा है. इसे कम करने के लिए अब कुछ अस्पतालों ने हेमकेयर फैसलिटी लॉन्च की है. मैक्स हेल्थकेयर, फोर्टिस हेल्थकेयर और मेदांता जैसे अस्पतालों ने हाल ही में अपनी होमकेयर फैसिलिटी शुरू की है. इसके तहत हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा.


पैकेज में डॉक्टर की सलाह से लेकर दवाओं की होम डिलीवरी तक


मैक्स के पैकेज में मरीजों के लिए 15 दिनों की देखभाल का इंतजाम है. इसके तहत उन्हें प्रति दिन 333 रुपये पर रिमोट केयर की सुविधा दी जाएगी. इस पैकेज के तहत मरीज को एक जरूरी मेडिकल किट (थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर आदि) दी जाएगी. मरीजों के लक्षणों पर हर रोज निगरानी रखी जाएगी. प्रशिक्षित नर्स को दो फोन कॉल करके आप सलाह ले सकते हैं. हर तीसरे दिन डॉक्टर मरीज का टेली-रिव्यू करेंगे. इसके तहत घर पर दवाओं की होम डिलिवरी भी होगी.


फोर्टिस का 17 दिन का होमकेयर पैकेज छह हजार रुपये का है. इसमें डॉक्टर चार बार मरीज की हालत देखेंगे. इसमें साइकोलॉजिस्ट और डाइटिशियन की सलाह भी शामिल है. मेदांता ने यह सर्विस 4,900 रुपये की शुरुआती पैकेज से शुरू की है.


हल्के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती करने की जरूरत नहीं


इन अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि 70 से 80 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लक्षण नहीं दिखते हैं. दिखते भी हैं तो बहुत हल्के. अगर किसी में कोविड के हल्के लक्षण हों तो उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती है. उसका इलाज आराम से घर पर ही हो सकता है. अस्पतालों ने जो होमकेयर सुविधा शुरू की है, उसके मुताबिक मरीज सावधानियां बरतते हुए अपने ही घर में सेल्फ आइसोलेट हो सकता है. अस्पतालों को उम्मीद है कि उन्हें इस पैकेज का अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा. दो दिन के भीतर ही कई अस्पतालों में इसके तहत कई एंट्री हो चुकी है. अभी और ज्यादा मरीजों के संपर्क करने की उम्मीद है.